आलू, प्याज और हरी मिर्च की पकोड़ी

Shubhi Rastogi
Shubhi Rastogi @Shubhi_21
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-३० मिनट
  1. 2कप बेसन
  2. 2आलू
  3. 2प्याज
  4. 6-7हरी मिर्च
  5. 1/2छोटी चम्मच अजवयन
  6. 1छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1/२ छोटी चम्मच गरम मसाला
  9. कटा हुआ हरा धनिया
  10. तलने के लिए सरसो तेल/रिफाइंड तेल
  11. पानी जरूरत के अनुसार

कुकिंग निर्देश

२०-३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को धो ले और गोल आकार में पतले पतले पीस काट लीजिए फिर प्याज़ का छिलका उतारकर उसको धो ले और लंबाई में काट लें। ऐसे ही हरी मिर्च को धो ले और सुखाकर उसको बीच से चीर दे।

  2. 2

    अब हम बेसन का घोल तैयार कर लेते है । उसमे अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक और कटा हरा धनिया मिला ले और पानी डालकर बहुत ना पतला और ना ज्यादा गाढ़ा घोल बनाए मीडियम घोल तैयार करे

  3. 3

    अब आप बेसन के घोल में आलू, प्याज के पीस डाल ले और कढ़ाई में तेल डालकर गरम होने दे अब उन बेसन से लिपटे पीस को तेल में दाल दीजिए और दोनों तरफ से तल ले क्रिप्सी हो जाते है। उसको नेपकिन पेपर पर निकाल लीजिए। ऐसे ही मिर्च को बेसन के घोल में डाले और तल लीजिए।

  4. 4

    अब आपकी गरमा गरम पकोड़ी बनकर तैयार है। इसको हरे धनिये की चटनी के साथ / टमाटर सॉस के साथ पेश करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shubhi Rastogi
Shubhi Rastogi @Shubhi_21
पर
Pune

Similar Recipes