प्याज की पकौड़ी(pyaz ki pakodi recipe in hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
3-4 servings
  1. 4प्याज
  2. 3/4कप बेसन
  3. 1/4कप चावल का आटा
  4. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 2छोटी चम्मच नमक
  6. 2छोटी चम्मच पिसी लाल मिर्च
  7. 2बड़ी चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
  8. 1/2छोटी चम्मच जीरा
  9. 2चुटकीहींग
  10. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज़ को लंबा - लंबा काट ले और नमक डालकर रख दें। 5-10 मिनट में प्याज़ पानी छोड़ देगा।

  2. 2

    फिर तेल छोड़ कर, सभी सामग्री प्याज़ में मिला ले । आवश्यकता हो तो थोड़ा सा पानी भी डाल दे ।

  3. 3

    फिर कढ़ाई में तेल गर्म करें । तेल गर्म होने पर, उसमें से थोड़ा सा तेल घोल में डाल दें ।

  4. 4

    फिर उसकी छोटी - छोटी पकौड़ी तले और लाल होने पर निकाल लें ।

  5. 5

    लीजिए प्याज़ के पकौड़े तैयार है । इसे टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes