स्टीम ढोकला (steam Dhokla recipe in Hindi)

Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीबेसन
  2. 1 छोटी चम्मचनमक
  3. 3 चम्मचचीनी
  4. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  5. 2 चम्मचरवा
  6. 1 चम्मचमिर्च,अदरक का पेेेस्टस
  7. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 1 कटोरीदही
  12. 1नींबू का रस
  13. आवश्यकता अनुसार पानी
  14. तड़के के लिए
  15. 2 चम्मचतेल
  16. 1 छोटी चम्मचराई
  17. 2 चुटकीहींग
  18. 10-15करी पत्ते
  19. 3-4लंबे कटे हरी मिर्च
  20. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया की पत्ती सजावट के लिए
  21. 50 मि.ली.पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले बेसन और रवा को छान लें। अब इसमें हल्दी, नमक, चीनी,हींग, नींबू का रस,अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, तेल, दही को डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें।

  2. 2

    अब इसमें आवश्यकता अनुसार पानी डाल कर घोल बना लें और 15-20 मिनट के लिए रख दें (ढोकले का घोल पकौड़े के घोल जैसा गाढ़ा होना चाहिए

  3. 3

    अब स्टीमर तैयार कर लिजीए (जो भी आपके पास हो इडली सटैंड, कढ़ाई या फिर कूकर) । अब एक बर्तन में तेल लगा लें जिसमें आपको ढोकला पकाना है

  4. 4

    अब ढोकले के घोल में बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।अब तेल लगाऐ हुए बर्तन में घोल डालकर 20-25 मिनट तक पकाएं।20 मिनट बाद चाकू डाल कर देख लें अगर घोल चिपके तो 5-10 मिनट और पकायें

  5. 5

    तड़के के लिए तेल गर्म करें। उसमें राई चटकने दें, हींग, करी पत्ता, हरी मिर्च भूनें। अब इसमें पानी डालकर एक उबल दे। ढोकले को 5 मिनट के लिए ढंडा करे और टुकड़े में काट लें, अब इस पर तङका डाल कर हरा धनिया की पत्ती से सजायें और अपनी पसंद की चटनी के साथ परोसें (हरी चटनी, लाल तिखी चटनी, इमली की खट्टी मिठ्ठी चटनी)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Annu Hirdey Gupta
Annu Hirdey Gupta @cook_24287619
पर

Similar Recipes