बेसन का ढोकला (Besan ka dhokla recipe in Hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
2 सर्विंग
  1. 1.5 कपबेसन
  2. 1/2 टेबलस्पूनबेकिंग सोडा
  3. 1 चुटकीहल्दी
  4. 1/2 कपचीनी
  5. 1नींबू
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. 1 टेबलस्पूनराई
  8. थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया
  9. 2 कपपानी
  10. 1 टेबलस्पूनतेल कोई भी खाद्य

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को किसी बर्तन में डालकर उसमे थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए उसका घोल बनाएं,घोल ना ज्यादा पतला हो ना ही ज्यादा गाढ़ा उसको मध्यम रखना है।

  2. 2

    अब उस घोल को किसी से ढंक कर १०मिनट के लिए रख दें,१० मिनट बाद उसको अच्छे से फेंटे और उसमे बेकिंग सोडा डालें,और एक टेबलस्पून कोई भी खाद्य तेल डालकर अच्छे से मिलाएं।

  3. 3

    तैयार घोल को जिस बर्तन में आपको पकाना है उसको अच्छे से थोड़ा तेल लगा के उसमे उस घोल को डालें, और उसको १५से २० तक मध्यम आंच पर पकने रख दें ।।

  4. 4

    अब अन्य किसी बर्तन में उसका पानी तैयार करते हैं,किसी बर्तन में थोड़ा सा तेल गरम करें और राई को चटकने दें अब इसमें लंबी कटी हुई हरी मिर्च फ्राई करें ।

  5. 5

    अब उसमे २कप पानी और एक कप चीनी मिला दें,उसके बाद चीनी घुल जाए तो उसमे नींबू का रस डालें,उसको थोड़ी देर पकने दें जब तक उसमे हरी मिर्च नरम ना हो जाएं ।

  6. 6

    अब आप २०मिनट बाद ढोकले को खोलकर देखेंगे तो उसमे कोई भी टूथपिक या चाकू डालकर देखेंगे अगर ढोकला चिपक नहीं रहा है,तो वो अच्छी तरह पककर तैयार है ।

  7. 7

    तैयार ढोकले को काटकर पीस बना लें और उसके ऊपर जो पानी का घोल बनाया था उसको ऊपर से डालें ।और गरमा गरम ढोकला तैयार है खाने के लिए ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes