मैंगो पुडिंग (Mango pudding recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#king
बात हैं, इसमें कोई तो खास
कि खाने की सबको इसकी आस !!
जी हॉ यह बात फलों के राजा" आम "पर पूरी तरह लागू होती हैं. गर्मी के मौसम में आम की लालसा सभी को रहती हैं. आम के स्वाद को और बढ़ाते हुए क्रीम के साथ संयोजन कर क्रीमी टेक्सचर वाली मैंगो पुडिंग बनायी हैं. यह बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब लगती हैं. आप सब ठंडा-ठंडा मधुर, मखमली मैंगो पुड्डिंग बनाकर सभी की वाह -वाह पाइएं....तो आइएं बनाते हैं, मैंगो पुड्डिंग 😊

मैंगो पुडिंग (Mango pudding recipe in hindi)

#king
बात हैं, इसमें कोई तो खास
कि खाने की सबको इसकी आस !!
जी हॉ यह बात फलों के राजा" आम "पर पूरी तरह लागू होती हैं. गर्मी के मौसम में आम की लालसा सभी को रहती हैं. आम के स्वाद को और बढ़ाते हुए क्रीम के साथ संयोजन कर क्रीमी टेक्सचर वाली मैंगो पुडिंग बनायी हैं. यह बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब लगती हैं. आप सब ठंडा-ठंडा मधुर, मखमली मैंगो पुड्डिंग बनाकर सभी की वाह -वाह पाइएं....तो आइएं बनाते हैं, मैंगो पुड्डिंग 😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 20-25 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2पके हुए आम
  2. 1 कपक्रीम (अमूल)
  3. 2 कपदूध
  4. स्वादानुसारचीनी
  5. 4-5चेरी कटी हुई
  6. 2 चम्मचअनार के दाने
  7. 3-4 चम्मचआम के कटे पीस
  8. 2 चम्मचकस्टर्ड पाउडर
  9. आवश्यकता अनुसार पिस्ता कतरन
  10. आवश्यकता अनुसार काजू कतरन
  11. 1 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

लगभग 20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आम को अच्छी तरह धोकर छील लीजिए और आम छोटे-छोटे पीस कर लीजिए.

  2. 2

    मैंगो पुड्डिंग पर सजावट के लिए थोड़े से आम के पीस को अलग रख लीजिए. बाकी आम के पीस को मिक्सी के जार में डालें और स्वाद के अनुसार चीनी भी डालें. और अब इसे बारीक पीसकर प्यूरी बना लीजिए.यदि आम रेशे वाला हैं तो उसे छान लीजिए और रेशे को हटा दीजिए. चेरी को भी धो कर उसके छोटे- छोटे टुकड़े में काट लीजिए.

  3. 3

    कढ़ाई में दूध गर्म कीजिए और उसे गाढ़ा कीजिए. चित्रानुसार एक कटोरी में ठंडा दूध डालकर कस्टर्ड पाउडर डालें और उसे अच्छी तरह मिलाकर तैयार कर लें.

  4. 4

    दूध में इलायची पाउडर और स्वाद के अनुसार चीनी डालें और चलाएं. कस्टर्ड के घोल को थोड़ा-थोड़ा करके कढ़ाई में डालते जाएं और कलछी से बराबर चलाते जाए. जिससे की गुठली ना पड़े और स्मूथ सा कस्टर्ड घोल तैयार हो जाएं. कस्टर्ड को बराबर चलाते हुए 3 से 4 मिनट पकाएं फिर गैस ऑफ कर दें और कस्टर्ड को उतार लें और ठंडा होने दें.

  5. 5

    दूसरी तरफ आम की प्यूरी को भी किसी कढ़ाई या पैन में चलाते हुए लगभग 3-4 मिनट पका लें और गैस से नीचे उतार कर उसे ठंडा कर लें. अब आम की प्यूरी में कस्टर्ड को अच्छे से मिलाकर मिक्स करें.

  6. 6

    दूसरी तरफ ठंडी क्रीम को हैन्डी मिक्सी या व्हीस्कर की मदद से खूब अच्छी तरह से फेट लीजिए जिससे की क्रीम हल्की हो जाएगी.इस क्रीम को मैंगो पुडिंग में अच्छे प्रकार से मिला लीजिए.

  7. 7

    मैंगो पुड्डिंग को ठंडा होने के लिए 4 से 5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. इससे पुडिंग सेट भी हो जाएगी.

  8. 8

    ठंडी होने पर पुड्डिंग को फ्रीज से बाहर निकाल लें. उस पर कटे हुए आम और चेरी और अनार के दाने से गार्निश कीजिए. पिस्ता और काजू की कतरन भी ऊपर से डालें.

  9. 9

    लाजवाब मैंगो पुड्डिंग तैयार हैं,इसे ठंडा ही सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes