मैंगो पुडिंग (Mango pudding recipe in hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#box
#c
#Week3
#आम
आम तो सभी फलों का राजा हैं।और तो सभी का फेवरेट हैं। मेरे घर पर तो सबको बहुत पसंद हैं।तो मैंने सोचा कि आम से कुछ नई डीस बनाई जाएं। जो बच्चों को भी बहुत पसंद आएं, इसलिए मैंने बच्चों के लिए मैंगो पुडिंग बनाई, मैंगो पुडिंग मेरे बच्चों को तो बहुत- बहुत पसंद आई।

मैंगो पुडिंग (Mango pudding recipe in hindi)

#box
#c
#Week3
#आम
आम तो सभी फलों का राजा हैं।और तो सभी का फेवरेट हैं। मेरे घर पर तो सबको बहुत पसंद हैं।तो मैंने सोचा कि आम से कुछ नई डीस बनाई जाएं। जो बच्चों को भी बहुत पसंद आएं, इसलिए मैंने बच्चों के लिए मैंगो पुडिंग बनाई, मैंगो पुडिंग मेरे बच्चों को तो बहुत- बहुत पसंद आई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. पुडिंग की सामग्री:-
  2. 2नंग आम
  3. 1 कपचीनी
  4. 1/2 कप‌ दूध
  5. काॅर्न फ्लोर घोल की सामग्री:-
  6. 1/4 कपकाॅर्न फ्लोर
  7. 1/4 कपदूध
  8. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  9. 2 चम्मचटूटी-फूटी

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सामग्री को इकट्ठा करेंगे। फिर हम आम को छीलकर मिक्सर ग्राइंडर में डालेंगे। साथ में चीनी‌ भी डालकर ग्रांइड करेंगे।

  2. 2

    अब हम काॅर्न फ्लोर घोल के लिए एक कटोरी में दूध और काॅर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह मिक्स करके घोर तैयार करेंगे।

  3. 3

    अब हम ग्रांइड हुए आम में दूध डालकर फिर ग्रांइड करेंगे।

  4. 4

    अब हम नॉनस्टिक तवे पर आम के पेस्ट को डालेंगे। और २ से ३ मिनट मिडियम गैस पर पकाएंगे। पकने के बादकॉर्न फ्लोर घोल डालकर ५ मिनट मीडियम गैस पर बराबर चलाते हुए पकाएंगे।

  5. 5

    पकने के बाद गैस बंद करके ऊपर सेइलायची पाउडर डालकर मिक्स करेंगे। उसके बाद किसी भी कटोरी, या सांचे में डालकर ऊपर से टूटी-फूटी डालकर फ्रीज में १ घंटे के लिए सेट होने के लिए रख देंगे।

  6. 6

    १घंटे बाद फ्रीज में से निकालकर किसी प्लेट में निकालकर ऊपर से टूटी-फूटी डालकर सर्व करें।

  7. 7

    लीजिए हमारी कलरफुल और स्वादिष्ट मैंगो पुडिंग बनकर तैयार हैं। ये बच्चों की सबसे फेवरेट पुडिंग हैं। आप भी अपने बच्चों के लिए जरूर बनाएं। बच्चों को बहुत पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes