रोज़ कुकीज (Rose cookies Recipe in hindi)

Anubha Dubey
Anubha Dubey @cook_22560749
Basti
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपचावल का आटा
  3. 1/2 कपपीसी चीनी
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 1 कपनारियल का दूध
  6. 1/2 कपपानी
  7. 1 चम्मचरिफाइन्ड तेल
  8. 1 चम्मचतिल
  9. आवश्यकतानुसार तलने के लिए रिफाइन्ड तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े बाउल में मैदा,चावल का आटा,चीनी,इलायची पाउडर, तिल, तेल,नारियल का दूध डालें।

  2. 2

    और एक बीटर की सहायता फेटे।बैटर गाढ़ा होने पर पानी डालकर फिर से फेटे।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल डालें और गरम करें।अब साचे को तेल में डाल कर गरम करें।अब साचे को कढ़ाई से निकाल कर बैटर में डीप करें(साचे को पूरा डीप नही करना है)और साचे को निकाल कर तेल में डालें(साचे को कढ़ाई के तले से छुने नही देना है)और साचे को पकड़े रहें जब साचा बैटर को छोड़ ना दे अब फिर से साचे को गरम करके बैटर में डीप कर के कढाई में डालें। ऐसे ही सारे कुकीज़ बना लें।ठंडा होने पर एक एयर टाइट कंटेनर में रखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anubha Dubey
Anubha Dubey @cook_22560749
पर
Basti

Similar Recipes