मोदक (Modak Recipe in Hindi)

savi bharati
savi bharati @cook_14035985
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनिट
५ लोगों के लिए
  1. 1 कपकसा फ्रेश नारियल
  2. 1/2 कपगुड़
  3. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  4. थोड़ा नटमेग पाउडर(जायफल)
  5. 1/2 चम्मचखसखस
  6. 1 कपचावल का आटा
  7. 1/2 कपदूध
  8. थोड़ा नमक
  9. 1 चम्मचघी
  10. केसर

कुकिंग निर्देश

४५ मिनिट
  1. 1

    एक पैन में थोड़ा घी गरम करना है।अब खसखस रोस्ट करना है।अब उसिमे नारियल और गुड़ डालना है ।थोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएं ।५ मिनिट लगते है।अब इलायची पाउडर और जायफल डालना है। मिश्रण साइड में ठंडा करने के लिए रख दे।

  2. 2

    आधा कप पानी और आधा कप दूध, पाव चम्मच नमक,एक चम्मच घी सब गरम करने रखना है ।उबाल आने पर चावल का आटा मिक्स करना है और फ्लेम बंद करनी है।स्टीम पर ५ मिनिट ढककर रखना है।थोड़ा ठंडा होने पर घी लगाकर आटा गूंथ लेना है।

  3. 3

    चावल के आटे की पूरी बनाए अंदर नारियल की स्टफिंग रखे और सुंदर आकार दे।

  4. 4

    आपके पास अगर हल्दी के पत्ते या केली के पत्ते है तो उसपर मोदक रखकर १० मिनिट तक स्टीम करे। अगर दोनों पत्ते ना हो तो रुमाल या किसिभी साफ कपड़े पर रखकर स्टीम करे।ऊपर से दूध में भिगोया केसर रख दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
savi bharati
savi bharati @cook_14035985
पर

Similar Recipes