आलू स्टफ्ड ओट्स चीला (Aloo stuffed oats cheela recipe in Hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपरोल्ड ओट्स
  2. 1/2 कपसूजी
  3. 1 कपछाछ
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  6. भराबन के लिए आबश्यक सामग्री
  7. 4उबले हुए आलू
  8. 1कटा हुआ प्याज
  9. 1 छोटा सा कटा हुआ टमाटर
  10. 1 टीस्पूनकीसा हुआ लहसुन
  11. 2कटा हुआ हरी मिर्च
  12. 1 टीस्पूनपंच फोड़न
  13. 1 टीस्पूनमिर्च पाउडर
  14. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    ओट को पैन मे हल्का भुन कर निकाल लिजिये

  2. 2

    फिर मिक्सी मे ओट सूजी दही नमक और खाने का सोडा डालकर पिस कर बैटर प्रस्तुत कर लिजिये

  3. 3

    भराबन के लिए पैन मे २ टेबलस्पून तेल गरम करे फिर पंचफुरन चटकाए फिर कटे हुए प्याज़ लहसुन हरी मिर्च डालकर भुने फिर टमाटर डाले साथ मे मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर भूने टमाटर नरम होजाए तब आलू मैश करके मिलाए और अछेसे मिक्स करके गैस ऑफ़ करदे

  4. 4

    अब तवा गरम करे तेल लगाकर चिकना करले फिर एक चमच बैटर तवा पर फैलाए फिर उसके उपर आलू का भराबन से थोडा लेकर रखे फिर उसके उपर एक चमच बैटर और फैलाए फिर दोनो तरफ से चिले को कडक होने तक सेक लिजिये

  5. 5

    अब तैयार है ओट से बना पौष्टिक चिला इसको सस् या फिर अपने मनपसंद चटनी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes