वेज रवा अप्पे

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#rasoi
#bsc
Week4
वेज रवा अप्पे खाने में बहुत ही कुरकुरे और स्वादिष्ट होते हैं ।सुबह नाश्ते में या शाम को चाय के समय इन्हें बिना किसी झंझट के बहुत ही कम टाइम में आसानी से बना सकते हैं।

वेज रवा अप्पे

#rasoi
#bsc
Week4
वेज रवा अप्पे खाने में बहुत ही कुरकुरे और स्वादिष्ट होते हैं ।सुबह नाश्ते में या शाम को चाय के समय इन्हें बिना किसी झंझट के बहुत ही कम टाइम में आसानी से बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20मिनट
2-3लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कपदही
  3. 1/2 कपपानी आवश्यकता अनुसार
  4. 1 प्याज
  5. 2-3हरी मिर्ची
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 2-3 चम्मचधनिया पत्ती
  8. 1/4 कपमटर
  9. 2-3 चुटकीगरम मसाला
  10. 1/4 चम्मचखाने का सोडा
  11. 1 चम्मचनमक स्वाद अनुसार
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. तेल आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

15-20मिनट
  1. 1

    एक बाउल में सूजी,दही और पानी तीनों को मिक्स करके घोल बना लीजिए और 10 मिनट के लिए ढककर रख दीजिये।

  2. 2

    प्याज,शिमला मिर्च, हरी मिर्च को बारीक -बारीक काट लीजिए और मटर को 5 मिनट के लिए उबाल लीजिए।

  3. 3

    10 मिनट बाद सूजी के घोल में नमक,लाल मिर्च पाउडर, प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च गरम मसाला, धनिया पत्ती, मटर सभी को 2-3 मिनट तक अच्छी तरह से मिक्स कीजिए।

  4. 4

    अप्पे पैन को गैस पर रखकर एक चम्मच तेल सभी खानों में डालिए।सूजी के घोल में सोडा मिलाकर विस्क की सहायता से खूब अच्छी तरह से मिक्स कीजिए। गैस को बिल्कुल धीमी करके एक- एक चम्मच घोल सभी खानों में डालकर ढक्कन लगा दीजिए।

  5. 5

    अप्पे जब पारदर्शी हो जाएं, तब एक चम्मच तेल उनके ऊपर डाल कर पलट दीजिए और दूसरी तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं।

  6. 6

    गरम -गरम अप्पे को प्लेट में रखकर चाय या साॅस के साथ सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes