आम की रबड़ी आम मे पान के साथ (Aam ki rabdi aam mein pan ke saath recipe in hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur
शेयर कीजिए

सामग्री

1घण्टा
4 लोग के लिये
  1. 1 लीटर दूध
  2. 2आम का पल्प
  3. 1 कटोरीशक्कर
  4. 100 ग्रामखोवा
  5. 1 कटोरीनारियल चुरा
  6. 2 चमचपान मसाला (सौंफ मसाला)

कुकिंग निर्देश

1घण्टा
  1. 1

    आम का पल्प कर ले और गैस पर रखे,शक्कर डाल कर उबाले चलाते रहै ।जब आधा हो जाये तब गैस बन्द कर दे ।अब दूध मे खोवा डाल कर खुब उबाले और इलायची को कुट कर डाल दे। जब आधा हो जाये तब आम का पल्प आधा डाले और चलाते रहे । जब रबड़ी जैसा हो जाये उतार दे ।

  2. 2

    अब खोये मे नारियल चुरा मिला कर शेप दे पान का उसमे सौंफ सोपारी का मसाला भरे और उपर से आम को लपेट ले और फ्रीज मे रखे।10 मिनट ।फिर रबड़ी के उपर रखे और सर्व करे ।बहुत ही स्वादिष्ट रबड़ी तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes