आम की शाही रबड़ी (Aam ki shahi rabdi recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#king
मैंने आम की इस व्यंजन का नाम आम की शाही रबड़ी रखा क्युकी मैंने इसमें सिर्फ दूध,ड्राई फूट्स और चीनी का इस्तेमाल की है जो खाने में बहुत ज़ादा स्वादिष्ट बनती है बिल्कुल शाही पकवान के जैसे।।।

आम की शाही रबड़ी (Aam ki shahi rabdi recipe in Hindi)

#king
मैंने आम की इस व्यंजन का नाम आम की शाही रबड़ी रखा क्युकी मैंने इसमें सिर्फ दूध,ड्राई फूट्स और चीनी का इस्तेमाल की है जो खाने में बहुत ज़ादा स्वादिष्ट बनती है बिल्कुल शाही पकवान के जैसे।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

५ लोगो के लिए
  1. 2आम
  2. 1 लीटर दूध
  3. 1 कपचीनी
  4. 1/2 कपबादाम
  5. 2 चम्मचपिस्ता
  6. 10 -12काजू
  7. 4इलाइची की पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम की शाही रबड़ी बनाने के लिए ----

  2. 2

    पहले दो आम को अच्छी तरह धोकर छिल लीजिए फिर आम को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सर में पीस कर आम की पेस्ट तैयार कर लीजिए।

  3. 3

    दूध को उबाल ने के लिए रख दीजिए और तबतक उबाले जब तक दूध सूख कर आधा ना हो जाए, फिर दूध में चीनी मिलाए और लगातार चलाते रहे।

  4. 4

    अब बादाम,काजू और पिस्ता को दरदरा पीस लीजिए और थोड़े से काट लीजिए ऊपर से सजाने के लिए, फिर पिसी हुई बादाम,काजू,पिस्ता,इलाइची और आम की पेस्ट को दूध में मिलाए और चलाते रहे एकदम गाड़ा बनने तक।

  5. 5

    जब खीर एकदम गाड़ा बन जाए कुछ इस तरह जैसे कि पिक में है तो फिर गैस बंद करके ठंडा होने के लिए रख दें।जब आम की खीर ठंडा हो जाए तो उसे अपने मनपसंद किसी भी कटोरी या कप में निकालकर ऊपर से कटे हुवे ड्राई फ्रूट्स से सजाए और सबको परोसे।

  6. 6

    बस तैयार है बहुत ही स्वादिष्ट आम की शाही रबड़ी खीर ।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes