बहुगुणी सतु

Sandhya Mihir Upadhyay
Sandhya Mihir Upadhyay @cook_23914880
महाराष्ट्र

बहुगुणी इस लिए की प्रोटीन बहोत से विटामिन्स के साथ साथ आप सतु से फेमोस लिट्टी ,लडू,पराठा,युभी गुड़ घी मिला के खलिये,नमक अचार हरा मिर्च के साथ भी खा सकते है,
सतु शरबत मेरा सबसे फेवरेट है,
बचपन मेरा महाराष्ट्र में बिता तो लगता था कि 'सतु' बिहार मेरी जानते है,कई राज्य में रही तो पत्ता चला कि सभी इस्तमाल करते है सतु
चलिए सतु की रेसिपी बताती हु,

बहुगुणी सतु

बहुगुणी इस लिए की प्रोटीन बहोत से विटामिन्स के साथ साथ आप सतु से फेमोस लिट्टी ,लडू,पराठा,युभी गुड़ घी मिला के खलिये,नमक अचार हरा मिर्च के साथ भी खा सकते है,
सतु शरबत मेरा सबसे फेवरेट है,
बचपन मेरा महाराष्ट्र में बिता तो लगता था कि 'सतु' बिहार मेरी जानते है,कई राज्य में रही तो पत्ता चला कि सभी इस्तमाल करते है सतु
चलिए सतु की रेसिपी बताती हु,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनीट्स
2 लोग
  1. 500 ग्रामभुनी हुई दाल या चना

कुकिंग निर्देश

20 मिनीट्स
  1. 1

    दाल को मिक्सी जार में डाल के बारीक पाउडर बना ले,(यदि डाल या भुना हुआ चना सॉफ्ट हो गया हो तो थोड़ा रोस्ट कर ले ठंडा कर के पिसे)

  2. 2

    छन्नी से छान लें,मोटा दाल निकलेगा उसे फिर से पीस ले,सतु पीसने के बाद डिब्बे में भर के रख ले,जब जी चाहे इस्तमाल करे,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sandhya Mihir Upadhyay
Sandhya Mihir Upadhyay @cook_23914880
पर
महाराष्ट्र
😊😊😊😊😊
और पढ़ें

Similar Recipes