आलू लच्छे की बास्केट चाट (Aloo lachhe ki basket chaat recipe in hindi)

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore

बारिश के मौसम में चटपटा खाने का मन करे तो बनाइये बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी आलू लच्छे की बास्केट चाट।
#VN
#child

आलू लच्छे की बास्केट चाट (Aloo lachhe ki basket chaat recipe in hindi)

बारिश के मौसम में चटपटा खाने का मन करे तो बनाइये बहुत ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी आलू लच्छे की बास्केट चाट।
#VN
#child

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. बास्केट बनाने के लिए-
  2. 250 ग्रामबड़े आलू
  3. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  4. 2 चम्मचमैदा
  5. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  6. फिलिंग के लिए -
  7. 100 ग्रामउबला हुआ सफेद चना
  8. 1बड़ा प्याज़
  9. 1बड़ा टमाटर
  10. आवश्यकतानुसार भुने हुए मोमफली के दाने
  11. 2हरी मिर्च
  12. आवश्यकतानुसार मीठी इमली की चटनी
  13. आवश्यकतानुसार हरी धनिया की चटनी
  14. आवश्यकतानुसार भुना जीरा मसाला
  15. आवश्यकतानुसार चिली फलैक्स
  16. आवश्यकतानुसार कटा हरा धनिया
  17. 100 ग्रामउबले आलू
  18. 4 चम्मचदही
  19. स्वादानुसारनमक
  20. 1 चम्मचपिसी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को छीलकर धो ले । फिर इसके पीलर से या कद्दूकस से लंबे लंबे लच्छे बना ले । अब इसमें मैदा और कॉर्न फ्लोर मिला ले।

  2. 2

    अब कड़ाई में तेल डाले। अब जितनी बड़ी बास्केट बनानी है उतना बड़ा गोल बर्तन ले। एक उससे थोडा छोटा बर्तन ले। बड़े बर्तन में अंदर से तेल लगाएं फिर आलू के लच्छो को गोलाई में फैला ले । दूसरा छोटा बर्तन उसी पर रख दे। खौलते हुए तेल में उसको रखकर पकाए और ऊपर से गर्म तेल डालते जाए। थोड़ा पकने के बाद ऊपर वाला बर्तन हटा दें।

  3. 3

    ऊपर से तेल डालते हुए बास्केट को पका ले। बाहर निकालकर बास्केट को अलग कर ले ।

  4. 4

    भरने के लिए - उबले हुए चनों को कड़ाई में जीरा,नमक डालकर हल्का कलहार ले। अब बास्केट में कलहारे हुए चने डालें। ऊपर से कटा हुआ उबला आलू,प्याज़,टमाटर, मोमफली दाना,खट्टी मीठी चटनी, फिटा हुआ दही दाल दे। फिर इसे भुना हुआ जीरा मसाला,नमक, चिली फ़्लेक्स, कटा हुआ हरा धनिया डालकर सजाए।

  5. 5

    आप चाहे तो इसके ऊपर बेसन के सेव भी डाल सकते है। लीजिए आपकी चटपटी और क्रिस्पी आलू लच्छे की बास्केट चाट तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes