केले का डोसा (Kele ka dosa recipe in Hindi)

Divya Jain
Divya Jain @cook_23630437

आप सब ने आलू के डोसे तो खाए होगे क्या आप ने केले के डोसे खाए । काले के डोसे बना कर खाए ।अच्छे लगते हैं।
#chlid

केले का डोसा (Kele ka dosa recipe in Hindi)

आप सब ने आलू के डोसे तो खाए होगे क्या आप ने केले के डोसे खाए । काले के डोसे बना कर खाए ।अच्छे लगते हैं।
#chlid

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१से १.५
  1. 3 कटोरीचावल (इटली)
  2. 1 कटोरीउड़द दाल
  3. 2कच्चे केले उबले हुए
  4. 1 टी स्पूनमेथी दाना
  5. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  6. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा हरा धनिया
  7. 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 छोटा चम्मच राई
  12. 10-15कढ़ी पत्ते

कुकिंग निर्देश

१से १.५
  1. 1

    सबसे पहले चावल, उड़द दाल, ओर मेथी को रात मै पानी में भिगो दे।

  2. 2

    फिर चावल, दाल ओर मेथी का पानी निकालकर मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर मोटा पिस ले।

  3. 3

    चावल ओर दाल के पेस्ट को एक गर्म जगह पर खमीर उठने के लिए रख दे।

  4. 4

    अब मसाला डोसा के लिए स्टफ (मसाला)बनाने के लिए एक कढ़ाई दो स्पून तेल डाले।तेल गर्म होने पर उसमे राई कड़ी पत्ता डालकर भून ले।हरी मिर्च,लाल मिर्च,हल्दी डालकर भून लें

  5. 5

    फिर उबले हुए केले डालकर ५मिनट तक ओर पकाए ।फिर मसाले पर हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दे।

  6. 6

    एक नॉनस्टिक या लोहे के तवे को गर्म करे फिर तवे को गिले मोटे कपड़े से पो छ कर उस पर १ छोटी स्पून तेल डालकर तवे पर फैला दे।

  7. 7

    अब एक छोटी कटोरी से तवे पर डोसे का पेस्ट डालकर पेस्ट को गोल शेप में बिल्कुल पतला फैला दे।फिर २ छोटे स्पून तेल लेकर तवे पर डोसे के चारो ओर तरफ़ डाले।

  8. 8

    डोसे को मध्यम आंच पर सेक ले,जब डोसा ऊपर से शिका दिखने लगे तब करछी की सहायता से निकाल ले

  9. 9

    डोसे को मूंगफली की चटनी, साभार ओर नारियल की चटनी के साथ खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Divya Jain
Divya Jain @cook_23630437
पर

Similar Recipes