कच्चे केले के समोसे(जैन फूड)Kacche kele ke samose (Jain food) recipe in Hindi

Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
Nagpur

#tyohar
मैंने आज कच्चे केले के समोसे बनाए हैं।
काफी लौंग आलू का त्याग कर देते हैं या फिर पसंद नहीं करते, तब कच्चे केले और उनसे बने व्यंजन जो काफी स्वादिष्ट लगते हैं हैं बनाये जाते हैं।
कच्चे केले में फाइबर, विटामिन-सी, विटामिन-बी6, प्रोविटामिन-ए, पोटैशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक व फेनोलिक यौगिक जैसे गुण पाए जाते हैं।
कच्चा केला पाचन क्षमता बदलता है।
शुगर को भी नियंत्रित करता है।
ऐसे ही अनेकों फ़ायदे हैं कच्चे केले के।

कच्चे केले के समोसे(जैन फूड)Kacche kele ke samose (Jain food) recipe in Hindi

#tyohar
मैंने आज कच्चे केले के समोसे बनाए हैं।
काफी लौंग आलू का त्याग कर देते हैं या फिर पसंद नहीं करते, तब कच्चे केले और उनसे बने व्यंजन जो काफी स्वादिष्ट लगते हैं हैं बनाये जाते हैं।
कच्चे केले में फाइबर, विटामिन-सी, विटामिन-बी6, प्रोविटामिन-ए, पोटैशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक व फेनोलिक यौगिक जैसे गुण पाए जाते हैं।
कच्चा केला पाचन क्षमता बदलता है।
शुगर को भी नियंत्रित करता है।
ऐसे ही अनेकों फ़ायदे हैं कच्चे केले के।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. समोसे का आटा तैयार करने के लिये :
  2. 2 कटोरीमैदा
  3. 1/4 छोटी चम्मचअजवाइन
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 2बड़ी चम्मच घी(मोयन के लिए)
  6. भरावन के लिये :
  7. 4-5कच्चे केले
  8. 1/4 छोटी चम्मचराई
  9. 1/2 कटोरीहरा धनिया(बारीक कटा)
  10. 1/4 छोटी चम्मचसिका पिसा जीरा
  11. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 छोटी चम्मचकिसा अदरक
  13. 2हरी मिर्च(बारीक कटी हुई)
  14. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/4 छोटी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    समोसे के लिये सबसे पहले आटा गूंथ कर तैयार करेंगे।
    एक बर्तन में मैदा लें फिर उसमें घी, नमक डालें। साथ ही अजवाइन को भी हथेली से मसाला कर डाल लीजिए।
    सारी चीजों को हांथ से मसाला मसाला कर मिला लीजिये।
    आटे में थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुये कड़क आटा गूँथ कर तैयार कर लीजिये।
    आटे को ढक्कन से ढंक कर 30 मिनट के लिये रखें।

  2. 2

    तब तक हम समोसे का भरावन तैयार कर लेते हैं कच्चे केले उबाल कर छील लें और रख लें।

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, तेल में राई, जीरा डालकर हल्का सा भूनिये।
    हरी मिर्च, करी पत्ता, धनिया पाउडर, थोड़ी लाल मिर्च, अदरक डालकर और सेकें।

  4. 4

    उबले केले मसाला कर उसमें लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, गरम मसाला डाल कर अच्छी तरह मिक्स होने तक भून लीजिये।
    भरावन का मसाला तैयार है इसे एक बर्तन में निकाल और हरा धनिया डालकर मिला लें और ठंडा होने के लिए रख दें।

  5. 5

    समोसे बनाना :
    समोसे का आटा अब सेट हो चुका है, इसे और थोड़ा मसाला कर चिकना कर लीजिये फिर उसकी लोईयाँ बना कर रख लीजिए।

  6. 6

    एक लोई को चकले पर रखिये और बेलन की मदद से पतला बेल लीजिए। सारी लोई इसी तरह बेल कर रख लीजिए|

  7. 7

    और फिर एक बेली हुई लोई लेकर उसको बीच में से लम्बाई में 2 भागों में काट कर रख लीजिए।

  8. 8

    अब एक भाग को उठाकर हाथ पर रखें, कटे हुए किनारे के आधे भाग पर पानी लगाइए। दूसरा सिरा उसके ऊपर रखते हुये कोन बना का आकार देकर उसमें केले के भरावन में से थोड़ा सा मसाला भरिये।

  9. 9

    समोसे को ऊपर से थोड़ा खाली रहने दीजिये, अन्दर की ओर उंगली से पानी लगाइये फिर एक सल देकर अब दोंनो किनारे मिलाकर चिपका दीजिये।
    सभी समोसे इसी तरह भरकर तैयार कर लीजिये।

  10. 10

    समोसे को तलने के लिये कढ़ाई में तेल भरकर मध्यम आँच पर गरम करने रखें।
    मीडियम गरम तेल में जितने समोसे कढ़ाई में एक बार में बनें डाल दीजिये।
    धीमी मध्यम आंच पर समोसों को पलटते हुए सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।

  11. 11

    सारे समोसे इसी तरह तल कर छलनी या पेपर नैपकिन में निकाल लीजिए।
    गरमा गरम समोसे इमली या अमचूर की तीखी चटनी के साथ परोसें और खाएं।. साथ में मट्ठा समोसे का स्वाद और भी बड़ा देगा।

  12. 12

    ध्यान रखें :
    समोसे का आटा पूरी के आटे से सख्त उसनें।
    समोसे को धीमी आँच पर तलें, समोसे एकदम खस्ता और कुरकुरे बनेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
पर
Nagpur
Cooking is my passion....
और पढ़ें

Similar Recipes