घी लेफ्टओवर का चॉकलेट (Ghee leftover ka milk chocolate recipe in Hindi)

Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
Surat
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5-6 लोगों
  1. 4-5 कपदूध की मलाई
  2. 1 कपचीनी
  3. 1 कपकोको पाउडर
  4. 1 गिलास दूध
  5. 1 पैकेट मेरी बिस्कुट

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले दूध की मलाई लेलो। अभी मलाई को गरम कर लो बीच-बीच में हीलाते रहो और उसमें से सारा घी आेर मावा अलग हो जाए तब तक हिलाई। अभी छलनी में छानकर की घी और मावाअलग अलग कर दीजिए।

  2. 2

    अभी जो घी निकलने के बाद जो मावा बचता है वह मावा एक लड़ाई में लिजिए। अभी मावा के साथ दूध, चीनी, कोको पाउडर और 5-6 मेरी बिस्कुट के हाथ से बनाया हुआ पाउडर डालकर धीमी आंच पर गर्म कीजिए और हिलाते रहे पूरन पूरी जैसा मावा बन जाए तब तक हिलाए । गैस बंद करके मावा को थोड़ा ठंडा होने दीजिए

  3. 3

    मावा हल्का सा गर्म रहे तब उसमें बाकी बचे (12-15 नंग) मेरी बिस्कुट के चार चार पीस करके डालकर मिक्स कीजिए। अभी इसके रोल बनाकर रोल को 30 मिनट तक फ्रीजर में रख दीजिए। प्यार बाद रोल का पीस करके एयरटाइट डिब्बे में भरकर फ्रिज में रखिए।

  4. 4

    तो तैयार है बच्चों को पसंद आए और घर का बनाया हुआ चॉकलेट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
पर
Surat

Similar Recipes