मिनी पिज़्ज़ा रोल्स (mini pizza rolls recipe in Hindi)

Samyak
Samyak @cook_24727538

#PJ
नॉर्मल पिज़्ज़ा तोह सब बनाते है मैने थोड़े अलग तरीके से बनाये जो बच्चो और बड़ो सबको पसंद आएंगे।बिना यीस्ट के।

मिनी पिज़्ज़ा रोल्स (mini pizza rolls recipe in Hindi)

#PJ
नॉर्मल पिज़्ज़ा तोह सब बनाते है मैने थोड़े अलग तरीके से बनाये जो बच्चो और बड़ो सबको पसंद आएंगे।बिना यीस्ट के।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टा
3 लोग
  1. 3 कपमैदा
  2. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. 1/2 चम्मचईनो
  4. 4 चम्मचऑयल
  5. 1/2 कपदही
  6. 2 कपदूध
  7. 1 चमचशक्कर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. फिलिंग के लिए
  10. 1/4 गोभी बारीक कटी
  11. 1/2 कपकैप्सिकम रेड और ग्रीन बारीक
  12. 1/4 कप स्वीट कॉर्न उबले
  13. 1 कपमोजरेला चीज़
  14. 1 चम्मचओरिगैनो और चिल्ली फ्लैक्स
  15. 1/2 कपपिज़्ज़ा सॉस
  16. आवश्यकता अनुसारघी ग्रीसिंग के लिए
  17. आवश्यकता अनुसार दूध ब्रशिंग के लिए
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घण्टा
  1. 1

    सबसे पहले बर्तन में मैदा नमक तेल दही दूष शक्कर बेकिंग पोउडर ईनो डालके आटा गुंथे।और 10 मीन रखे। तब तक कैप्सिकम गोभी स्वीटकॉर्न छीज नमक ऑरेगैनो चिल्ली फलैक्स सब डाले।

  2. 2

    अब आते की मोटी रोटी बेले और उसपे पिज़्ज़ा सॉस लगाए।और पिज़्ज़ा फिलिंग स्प्रेड करे।और रोल करे और लौंग बनाये और पिज़्ज़ा रोल कट करें।

  3. 3

    अब कढ़ाई गरम करे और थिक प्लेट ग्रीज़ करें और सब रोल्स जमा दे।और रोल्स पे दूध से ब्रशिंग करे।और 30 मिनिट तक बेक करे।आपके युममी पिज़्ज़ा रोल्स रेडी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Samyak
Samyak @cook_24727538
पर

Similar Recipes