गेहूँ के आटे का चीला (Gehun ke aate ka cheela recipe in Hindi)

 Vedangi Kokate
Vedangi Kokate @veda_061978

#child
येह एकदम झटपट बन ने वाला नाश्ता है और बहुत स्वादिस्ट भी। सिर्फ 10 मिनट मे बन जाता है। आप इसमे सब्ज़ी भी डाल सकते है अपनी पसंद की।येह बच्चो को टिफिन मे भी दे सकते है।

गेहूँ के आटे का चीला (Gehun ke aate ka cheela recipe in Hindi)

#child
येह एकदम झटपट बन ने वाला नाश्ता है और बहुत स्वादिस्ट भी। सिर्फ 10 मिनट मे बन जाता है। आप इसमे सब्ज़ी भी डाल सकते है अपनी पसंद की।येह बच्चो को टिफिन मे भी दे सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूँ का आटा
  2. 1/2 कपरवा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 3-4 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  5. 1 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1/2 टी स्पूनजीरा पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसारपानी
  11. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बडे बाउल मे आटा, रवा, बारीक कटा प्याज, बारीक कटा हरा धनिया, हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च पाउडर स्वाद अनुसार, जीरा पाउडर,अदरकलहसुन का पेस्ट,और पानी डालकर एक घोल बना ले।घोल ज्यादा पतला या ज्यादा गाडा नही होना चाहिए ।

  2. 2

    एक तवे पर थोडा तेल डाले और थोडा सा घोल डालकर अच्छे से फैला लर और धीमी आच पर शेक ने दे।ढकन लगाकर 2-3 मिनट पकने दे। फिर पलट ले और दुसरे साइड से भी पका ले। चटनी या टोमेटो सॉस के साथ खाए। बच्चो को टिफिन मे भी दे सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Vedangi Kokate
Vedangi Kokate @veda_061978
पर

Similar Recipes