केक मैकरॉनी बर्गर (Cake macaroni burger recipe in Hindi)

Karishma Patel
Karishma Patel @kinjalpatel
Gandhinagar

केक मैकरॉनी बर्गर (Cake macaroni burger recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 7बोरबॉन बिस्कुट
  2. 2 टेबल स्पूनदूध
  3. 1/2 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  4. 1/2 कपमैकरॉनी
  5. 1/2 कपदूध
  6. 1चीज़ क्यूब
  7. 2 टेबल स्पूनमैदा
  8. 2 टेबल स्पूनबटर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 टेबल स्पून या जरूर अनुसारचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बरबन बिस्कुट को मिकचर में पीस ले। अब उसमें बेकिंग पाउडर और दूध मिलाकर फेट ले। एक कूकर को प्री हिट कर ले। दो गिलास को घी और मैदा लगाकर अच्छे से फैला दे अब उसमें केक का बैटर दाल के केक बनाने को रख ले।

  2. 2

    अब एक पैन में मैकरॉनी उबाल लें। दूसरे पेंन में बटर डाल के उसमे मैदा सेक ले। मैदा थोड़ा सा सेक जाए उसके बाद उसमें चीनी और दूध डाल के मैकरॉनी डाल दे। अब उसमें चीज़ डाल के अच्छे से मिक्स कर लें।

  3. 3

    अब 20 मिनिट बाद कूकर में से केक चेक कर के निकाल ले। उसको चार पीस में काट ले उसपे चॉकलेट डाल के उसके बीच में मैकरॉनी डाल के ऊपर से चॉकलेट और चीज़ दाल के सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Karishma Patel
Karishma Patel @kinjalpatel
पर
Gandhinagar

Similar Recipes