कुकीज क्रीम केक (Cookies cream cake recipe in Hindi)

Rachna Sanjeev Kumar
Rachna Sanjeev Kumar @cook_24050030
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपचीनी
  3. 1अंडा
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1 पैकेट ओरियो बिस्कुट
  6. आवश्यकता अनुसारमिल्कमेड
  7. 1 कपक्रीम
  8. 1/2 कप से कम बटर
  9. 1/2 कप से कम क्रीमी चीज़
  10. 1/2 कपरिफाइंड ऑयल
  11. 1 चम्मचवनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले बर्तन में अंडा, चीनी, रिफाइंड ऑयल डालकर अच्छे से फेट ले।

  2. 2

    मैदा को दो बार चलनी से छान लें। फिर उसी बैटर में मैदा को मिला दे।

  3. 3

    अब उसी बैटर में बेकिंग पाउडर, वनीला एसेंस डालेंगे और मिलाएंगे। फिर उसमेंओरियो बिस्कुट तोड़ के डालेंगे और मिलाएंगे।

  4. 4

    अब केक बेक करने वाला ट्रे लेंगे। उसमें बटर पेपर रखेंगे और उसको ग्रीस करेंगे। फिर उसने बैटर डाल देंगे और ओवन में 20 मिनट के लिए 150 डिग्री पर बेक कर लेंगे।

  5. 5

    अब एक प्लेट में केक को पलट कर निकाल लेंगे।

  6. 6

    केक का क्रीम तैयार करते हैं। एक पैन चढ़ाएंगे, धीमी आंच पर रखेंगे उसमें आधा कप मिल्कमेड, एक कप मलाई,चीज़,बटर डालेंगे और धीमी आंच 3 या 4 मिनट थोड़ा चला कर, बंद कर देंगे और केक के ऊपर में लगाएंगे। ओरियो बिस्कुट तोड़ के ऊपर सजा देंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachna Sanjeev Kumar
Rachna Sanjeev Kumar @cook_24050030
पर

Similar Recipes