पालक मटर स्टफ कचौड़ी (palak Matar stuffed kachori recipe in Hindi)

nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21

#winter1
पालक मिक्स आटे की मटर स्टफ कचौड़ी
पालक पूरी के साथ मटर स्टफिंग कचौड़ी बनाई है।जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है।

पालक मटर स्टफ कचौड़ी (palak Matar stuffed kachori recipe in Hindi)

#winter1
पालक मिक्स आटे की मटर स्टफ कचौड़ी
पालक पूरी के साथ मटर स्टफिंग कचौड़ी बनाई है।जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनिट
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1 कटोरीबारीक पिसी हुई पालक
  3. 5/6लहसुन की कली
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 छोटा चम्मचनमक
  6. 1 चम्मचतेल मोयन के लिए
  7. स्टफिंग के लिए।
  8. 1कटोरी मटर
  9. 5/6लहसुन की कली
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1/2 चम्मचसौंफ
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

४० मिनिट
  1. 1

    पालक में लहसुन और हरी मिर्च डाल कर बारीक पीस ले।अब आटे में नमक और तेल डाल कर पिसी हुई पालक डाले और अच्छी तरह मिक्स करें।जरूरत के अनुसार पानी दाल कर नॉर्मल आटा गूंथ लें ५ को मिनिट सेट होने रखें

  2. 2

    कढ़ाई में एक चम्मच तेल गरम होने पर जीरा और सौंफ डाले।साथ ही लहसुन और मिर्च डाले।

  3. 3

    अब मटर को दरदरा पीस कर कढ़ाई में डाल दे।और थोड़ा पकने दे।

  4. 4

    अब इसमें धनिया पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी पाउडर,नमक डाल कर मिक्स करे।२ मिनिट बाद अमचूर पाउडर डाले और मिलाएं।अब गैस बंद कर दे।मसाला ठंडा होने दें

  5. 5

    अब पालक के आटे की छोटी छोटी लोई तैयार करे और बेल कर बीचों बीच मटर का मसाला रखे

  6. 6

    चारो तरफ से उठा कर पोटली जैसा बंद करे।एक्स्ट्रा आटा निकाल दे।और हल्के हाथ से बेलन से बेले।

  7. 7

    इस तरह सारी कचौड़ी तैयार कर ले कढ़ाई में तेल गरम होने पर कचौड़ी तले।

  8. 8

    एक साइड सिकने पर पलट कर सेके। गैस थोड़ा धीमा करे जिससे कचौड़ी अंदर तक अच्छे से सिकेगी। दोनों तरफ सुनहरा होने पर निकाल लेे

  9. 9

    गरमा गरम पालक पूरी मटर स्टफिंग कचौड़ी तैयार है।सॉस या चटनी के साथ सर्व करे

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
nimisha nema
nimisha nema @nimishaa21
पर

Similar Recipes