झटपट ब्रेड रसमलाई (Jhatpat bread rasmalai recipe in Hindi)

Shubhi Rastogi
Shubhi Rastogi @Shubhi_21
Pune
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२-३
  1. 4ब्रेड स्लाइस
  2. 4 कप दूध
  3. 3 बड़े चम्मच चीनी
  4. 5-6बादाम
  5. 6-7काजू
  6. 4इलायची
  7. 12-15किशमिश
  8. 1/2 चम्मचकेसर

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम गैस ऑन करेंगे फिर दूध का फ्राइंग पैन रखेंगे और उबाल आने तक दूध उबाले। फिर गैस को कम कर दीजीए और दूध पकाए फिर थोड़ी थोड़ी देर में चलाते रहिए अब उसमे केसर वाला दूध, इलायची पाउडर डालेंगे।

  2. 2

    अब उसमे बादाम, काजू,चीनी डाल देंगे और पकाए दूध को १/४ रह जाना चाहिए। रबड़ी जैसा हो जाएगा। रबड़ी को हल्का गुनगुना रहने दे।

  3. 3

    अब ब्रेड को गिलास की मदद से गोल कट कर लेंगे। फिर हर पीस को रबड़ी में डिप करेंगे और प्लेट में निकाल लीजिए। ऊपर से बची हुई रबड़ी डाल दे।और ऊपर से काजू, बादाम, किशमिश से गार्निश कर दीजिये।

  4. 4

    अब थोड़ी देर के लिए प्लेट को फ्रिज में रख दे अब१० मिनट के बादनिकाल लीजिए।तैयार है ब्रेड रसमलाई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shubhi Rastogi
Shubhi Rastogi @Shubhi_21
पर
Pune

Similar Recipes