ब्रेड रसमलाई (bread rasmalai recipe in Hindi)

दीपिका कसौधन
दीपिका कसौधन @yuvi12
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
२ लोग
  1. 2 कपनॉर्मल दूध
  2. 6 बड़े चम्मचपीसी चीनी
  3. 4 चम्मचदूध पाउडर
  4. 4 बड़े चम्मचमलाई
  5. आवश्यकतानुसार काजू
  6. 5,6बादाम
  7. 5,6पिस्ता
  8. 4 ब्रेड स्लाइस
  9. 2 बड़े चम्मचकेसर मिला दूध
  10. 1 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में दूध १ कप लेंगे।फिर उसमे शक्कर २चम्मच मिलाएं।उसमे केसर दूध मिलाए।और दूध पाउडर २ चम्मच मिलाए।

  2. 2

    अब इसमें इलायची पाउडर और काजू बादाम पिस्ता मिलाए और अलग रख दे

  3. 3

    अब एक कटोरी में दूध पाउडर, शक्कर और मलाई मिलाएं।

  4. 4

    अब ब्रेड के किनारे भाग को निकाल दे और ब्रेड के उपर मलाई का पेस्ट लगाएं।

  5. 5

    अब ब्रेड को चार भाग में काट ले।अब थोड़ा से दूध में भिगो कर एक प्लेट में रख ले ।अब उपर से केसर वाला दूध डाल दे और थोड़ा सा मेवा डाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
दीपिका कसौधन
पर

Similar Recipes