मूंगफली पाग (Mungfali paag recipe in hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
6-7log
  1. 1 कपमूंगफली के दाने
  2. 1 कपनारियल बुरादा
  3. 1 1/2 कपगुड़
  4. 1/4 कपकाजू
  5. 2 टेबल स्पूनघी
  6. 1 टी स्पूनइलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    मूंगफली के दानों को पैन में कुछ देर भूनें. फिर ठंडा कर एक कपड़े में रखकर रगड़ दें, इससे मूंगफली के दानों से छिलके अलग हो जायेंगे. अब साफ दानों को मिक्सर में दरदरा पीस लें.

  2. 2

    उसी पैन में कुछ देर नारियल बुरादा को भी भून लें पर रंग ना बदल पाए.

  3. 3

    अब पैन में घी पिघलाएं और काजू को सुनहरा तल लें और बाहर निकालकर टुकड़ों में तोड़ लें. अब पैन में बचे घी में गुड़ डालें और पिघलने दें. बीच में चलाते रहें।

  4. 4

    जब गुड़ में बुलबुले दिखने लगे तब इसमें मूंगफली का पाउडर और नारियल बुरादा डालें साथ हीइलायची पाउडर भी डालें और अच्छी तरह मिलाये. गैस बंद कर मिश्रण को एक चिकनाई लगी थाली में डालकर फैलाएं.

  5. 5

    ऊपर से काजू के टुकड़े डालें और कलछी से दबा दें. कुछ ठंडा होने पर पाग को मनचाहे आकार में काट लें. ये मिठाई स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद होती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes