मिनी बोरबॉन कपकेक (mini bourbon cupcake recipe in hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko

#sweetdish
केक नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता हैं केक किस बच्चे और बड़ो को नापसंद होगा पर कभी कभी बच्चे ऐसे समय मे केक की मांग करते है जिस समय घर पे केक बनाने की सामग्री न हो तो आप उनको बिस्कुट से झटपट केक बना के दे सकते है वो भी खुश और उनकी खुशी में आप भी खुश ।
आजचॉकलेट बारबन बिस्कुट से मैंने झटपट मिनी कपकेक बनाये हैं जो किड्स को दूध के साथ स्नैक्स टाइम पे आप दे सकते है।

मिनी बोरबॉन कपकेक (mini bourbon cupcake recipe in hindi)

#sweetdish
केक नाम सुनते ही मुँह में पानी आ जाता हैं केक किस बच्चे और बड़ो को नापसंद होगा पर कभी कभी बच्चे ऐसे समय मे केक की मांग करते है जिस समय घर पे केक बनाने की सामग्री न हो तो आप उनको बिस्कुट से झटपट केक बना के दे सकते है वो भी खुश और उनकी खुशी में आप भी खुश ।
आजचॉकलेट बारबन बिस्कुट से मैंने झटपट मिनी कपकेक बनाये हैं जो किड्स को दूध के साथ स्नैक्स टाइम पे आप दे सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 के लिए
  1. 1 बड़ा पैकेट चॉकलेट बारबन बिस्कुट
  2. 2 बड़े चम्मच दूध
  3. 2 चम्मच मक्खन
  4. 2 चम्मच मलाई (ताज़ी)
  5. 1 पैकेट ईनो / बेकिंग पाउडर
  6. 1 चम्मच वनीला

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बिस्कुट को मिक्सी में पीस ले और एक बाउल में निकाल ले।

  2. 2

    बिस्कुट पाउडर में मक्खन दूध मलाई वनीला डॉलकर अच्छे से फेंट लें।

  3. 3

    2 मिनट बाद ईनो डॉलकर हल्के हाथ से बैटर को मिक्स करें।और तुरंत पेपर कप में 2 बड़ेचम्मचबैटर डाले और थप थपाये।

  4. 4

    सभी कप को माइक्रोवेव में डॉलकर 2 से 3 मिनट माइक्रो मोड पे लगाय केक तैयार ठंडा करके कप से निकाल ले।

  5. 5

    फ्रिज में 15 मिनट ठंडा करके केक को आइसिंग शुगर ओर सिल्वर बॉल य इच्छानुसार सजा के सर्व करें ।और अपने नन्हे मुन्नों की मुस्कान में खो जाए।

  6. 6

    इस झटपट कपकेक को आप भी जरूर बनाये ओर खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

Similar Recipes