आलू टिक्की चाट (Aloo Tikki chaat recipe in Hindi)

Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. टिक्की के लिए
  2. 4आलू उबले और मसले हुए
  3. स्वादानुसारनमक
  4. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  5. 1-2हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचहरा धनिया
  7. 1छोटा चम्मचभूना जीरा पाउडर
  8. 2पीस ब्रेड का क्रम्ब्स
  9. चाट की सामग्री
  10. 1/2 कपदही फेंटा हुआ
  11. 3-4 चम्मचमीठी चटनी/टोमाटोसॉस
  12. 3-4 चम्मचहरा धनिया की चटनी
  13. स्वादानुसारचाट मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  16. आवश्यकतानुसार नमकीन
  17. आवश्यकतानुसार प्याज कटा हुआ (लंबे,गोल लच्छे या बारीक कटे)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टिक्की की सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लेंगे। अब हथेली पर तेल लगाकर छोटी छोटी टिक्कियां बनालेंगे। ब्रेड क्रम्ब्स डालने से टिक्की क्रिस्पी बनेगी।

  2. 2
  3. 3

    अब एक तवा गरम करेंगे और इसपर 2 बड़े चम्मच तेल या घी डालकर फैला देंगे। टिक्कियां तवे पर रखने के पहले ध्यान देंगे कि तवा अच्छी तरह से चिकना और गरम हो नहीं तो टिक्कियां तवे पर चिपकेगी। अब थोड़ी धीमी आंच पर टिक्कियां को उलट पलट कर लाल लाल सैक लेंगे।

  4. 4

    अब 2 टिक्कियां एक प्लेट में रखेंगे उसके ऊपर सबसे पहले फेंटा हुआ दही (दही में स्वादानुसार कला नमक मिलाएं) डालेंगे। फिर मीठी चटनी, हरी चटनी डालकर ऊपर से लाल मिर्च हरा धनिया नमकीन और प्याज़ से सजाकर परोसें। चाहे तो बूंदी/अनार भी डाल सकते हैं।

  5. 5

    ये देखा कितनी आसानी से और कितनी कम सामग्री से हमारी टिक्की चाट तैयार है। हमारी टिक्की इतनी चटपटी है की सिर्फ टिक्की भी हम चटनी के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema Kejriwal
Seema Kejriwal @Seema_Kejriwal
पर

Similar Recipes