कोकोनट केक (Coconut cake recipe in Hindi)

Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
Pune

कोकोनट केक खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है ये देखने में भी बहुत अच्छी लगती है। ये मैने खुद बनाई थी। घर मै सभी को काफी पसंद आए थे इस लिए आप सब को इसकी रेसीपी बता रही हुं।#2022#w6

कोकोनट केक (Coconut cake recipe in Hindi)

कोकोनट केक खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है ये देखने में भी बहुत अच्छी लगती है। ये मैने खुद बनाई थी। घर मै सभी को काफी पसंद आए थे इस लिए आप सब को इसकी रेसीपी बता रही हुं।#2022#w6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
4 लोग
  1. 2कप मैदा
  2. 1कप मिल्क मेड
  3. 1कप ऑयल
  4. 1कप दूध
  5. 1/2गाजर
  6. 1/2नारियल का बुरादा
  7. 1चम्मच एसेंस
  8. 1छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
  9. 1/2छोटी चम्मच बेकिंग सोडा
  10. 4-5बूँदरेड कॉलर

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन मिल्क मेड डाले फिर ऑयल डाले उसे हैंड ब्लेंडर से 5मिनट फेटे ।

  2. 2

    दूसरे प्लेट में एक चलनी रखे उसमे मैदा बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा डाले और चाल ले ।

  3. 3

    अब फेटे हुए मिल्क मेड में थोड़ा दूध डाले फिर मैदे को थोड़े थोड़े डाले और मिलते जाए, गोल अगर गाड़ा लगे तो थोड़ा दूध और डाले, गाजर डाले, एसेंस डाले, कोकोनट पाउडर डाले और अच्छे से फेटे। थोड़ा सा कोकोनट अलग रखे ।

  4. 4

    कोकोनट में थोड़ा कॉलर मिलाकर अलग रखे । केक पैन में थोड़ा बटर लगा ले उसमे बटर पेपर या कोई भी पेपर उसी आकर का कट कर लगा दीजिए फिर उसमे बटर लगा कर उसमे केक के बैटर को डाले।उसके ऊपर कॉलर वाले कोकोनट पाउडर चारो तरफ से सजाए।

  5. 5

    गैस पर कुकर रखे उसमे नमक 1कप नमक डाले, फिर कोई स्टेंड रखे, दकन से सीटी और रबड़ हटा कर 10मिनट ढक कर रखे।

  6. 6

    10 मिनट बाद केक के बर्तन रखे फिर ढक कर धीमी आंच पर रखे।

  7. 7

    40 मिनट बाद कूकर ओपन करे उसे चाकू या माचिस की तीली से डालकर चेक करे अगर कुछ भी चाकू में नहीं चिपके तो बेक हो जायेगी।अगर चाकू में चिपके तो थोड़ी देर और ढक कर रखे। फिर गैस बंद करे उसे थोड़ी देर बाद निकले । ठंडी होने पर चाकू चारो तरफ से घुमाकर एक प्लैट में निकले । इसे कुछ भी ऊपर से सजाने की जरूरत नहीं पर ती ऐसे ही ये केक अच्छा दिखता है और खाने में काफी टेस्टी लगता है। thanks ❤️

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
पर
Pune
Test jo dil ko chhu jaye
और पढ़ें

Similar Recipes