वनीला 5 टाइप्स कुकीज़ (Vanilla 5 types cookies recipe in Hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

#NoOvenBaking
सैफ नेहा ने बहुत अच्छी कुकीज़ की रेसिपीज शेयर की लेकिन मेरे पास वो सब सामान नहीं था ना ही हार्ट शेप मॉल्ड , नट्रीला इसलिए मैने एक डॉ से 5अलग अलग तरह की कुकीज़ बनाई..... जो समान मेरे पास था उनको यूज लेकर । I hope she like it.

वनीला 5 टाइप्स कुकीज़ (Vanilla 5 types cookies recipe in Hindi)

#NoOvenBaking
सैफ नेहा ने बहुत अच्छी कुकीज़ की रेसिपीज शेयर की लेकिन मेरे पास वो सब सामान नहीं था ना ही हार्ट शेप मॉल्ड , नट्रीला इसलिए मैने एक डॉ से 5अलग अलग तरह की कुकीज़ बनाई..... जो समान मेरे पास था उनको यूज लेकर । I hope she like it.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
10-12 कुकीज़
  1. 1/4 कप+1चम्मचबटर
  2. 1/4पीसी चीनी
  3. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  4. 2 चम्मचदूध
  5. 1चुटकीबेकिंग पाउडर
  6. 1चुटकीसे थोड़ा कम बेकिंग सोडा
  7. 1कप+ 3 चम्मच मैदा
  8. आवश्यकतानुसारनारियल का बुरादा
  9. आवश्यकतानुसारकलरफुल सौंफ
  10. 2अखरोट
  11. 2चॉकलेट बिस्कुट
  12. 1 चम्मचकोको पाउडर
  13. आवश्यकतानुसारनमक कड़ाई में डालने के लिए।

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में बटर वनीला एसेंस और शुगर को अच्छे से क्रीमी होने तक मिक्स कर लें।

  2. 2

    एक दूसरे बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा डालकर मिक्स कर लें। अब शुगर और बैटर के मिक्सर में थोड़ा थोड़ा मैदा डालकर डॉ बना लें।(डॉ को ज्यादा नीट नहीं करना) डॉ को क्रेंबल करना है। उसके बाद छोटी छोटी लोई बना लें।

  3. 3

    अब एक एक लोई हाथ में लेकर बीच में जगह बनाएं फिर किसी में नारियल का बुरादा, किसी में चॉकलेट बिस्कुट, किसी में कोको पाउडर, किसी में कलरफुल सौंफ, और किसी में अखरोट भरकर बंद कर दे और उपर से उसी से गार्निश करें । 5-6 मिनट अब इन्हे फ्रिजर में सैट होने रख दें।

  4. 4

    अब तक कड़ाई में नमक डालकर प्री हीट कर लें। सैट हुई कुकीज़ को फ्रिजर से निकाल कर एक प्लेट में दूर दूर रखे। और लॉ फ्लेम पर 17-18 मिनट बेक होने दें। उसके बाद प्लेट निकाल लें और ठंडा होने दें और सर्व करें।

  5. 5

    तैयार हैं हमारी वनीला कुकीज़ आप अपनी पसंद का कोई भी फलेवर डालकर कुकीज़ बना सकते हैं या ऐसे ही बेक करें और सर्व करें बहुत ही स्वादिष्ट और बनाने में एक दम आसान कुकीज़।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes