कोकोनट कुकीस (Coconut cookies recipe in hindi)

Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.1/4 कपमैदा
  2. 80 ग्रामशक्कर
  3. 100 ग्रामघी/बटर
  4. 1/2 .1/2 कपनारियल का बूरा
  5. 1/4 कपदूध
  6. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बटर और शक्कर को हल्का होने तक बीट कर लें |

  2. 2

    अब इसमे मैदा,इलायची पाउडर, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर छान कर मिक्स करें |

  3. 3

    नारियल का बूरा भी मिला दें |

  4. 4

    अब सारी सामग्री को हल्के हाथों से मिक्स कर आटा जैसा गूँथ लें,पानी का उपयोग नही करना है |

  5. 5

    अब एक बोल में दूध लें और एक बोल में नारियल का बूरा लें |

  6. 6

    गूंथे हुए आटे से पेड़े का आकार बनाये और दूध में डिप कर नारियल के बूरे में लपेट लें |

  7. 7

    इस तरह से और भी पेड़े बनाकर बेकिंग ट्रे में रख लें |

  8. 8

    अब प्रीहीट किये हुए ओवन में 180 डिग्री पर 15 से 20 मिनट बेक करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti Jape
Bharti Jape @cook_18519454
पर

Similar Recipes