ब्रिटानिया केक (Britannia cake recipe in Hindi)

Rajni Gupta
Rajni Gupta @cook_22360464

#sweetdish
Post 3

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोदूध
  2. 125 ग्राममैदा
  3. 125 ग्रामचीनी
  4. 2 टेबल स्पून वनीला कस्टर्ड
  5. 1 स्पूनघी
  6. 1 चम्मच टूटी फ्रूटी
  7. 1 1/2 स्पूनबेकिंग पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध को 10 से 15 मिनट उबाल कर थोड़ा गाढ़ा कर ले ।और थोड़ा ठंडा होने दे।

  2. 2

    जब तक एक बर्तन में मैदा कस्टर्ड बेकिंग पाउडर सब छानकर अकव्हे से मिला ले।दूध जब नार्मल हो जाये तो उसमे घी डाले।और सब मिश्रण डालकर अच्छे से मिलाये।

  3. 3

    कुकर को प्रीहीट कर ले फिर जिस बर्तन में केक बनाना हो उसमे घी लगा कर उसमे मैदा छिड़क दें।जिससे केक चिपके नही।फिर केक को 40 से50 मिनट के लिए सिम गैस पर बनने के लिए रख दे उसमे टूटी फ्रूटी भी डाल दे उसके बाद उसमे नाइफ डाल कर देखले अगर मिश्रण चिपके नही तो केक तैयार हो चुका है।और उसको ठंडा होने के बाद उसको बर्तन से अलग करर ले और काटकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rajni Gupta
Rajni Gupta @cook_22360464
पर

Similar Recipes