पावभाजी बोट विद ओवरलोडेड बटर

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#chatori
पावभाजी नाम सुनते ही सबका मन खुश हो जाता खासकर बच्चों का ,जो बच्चे सब्जी नहीं खाते उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है पावभाजी।अगर इसको थोड़े अलग तरीके से परोसा जाए तो खाने वाले का मन दोगुना प्रसन्न हो जाता है।मैने आज बनाई है पावभाजी बोट ,जिसमें मैने पाव को सेंटर से कट करके भाजी को फिल किया है और उसके उपर बटर ओवरलोड किया मतलब खूब सारा बटर डाला है।

पावभाजी बोट विद ओवरलोडेड बटर

#chatori
पावभाजी नाम सुनते ही सबका मन खुश हो जाता खासकर बच्चों का ,जो बच्चे सब्जी नहीं खाते उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है पावभाजी।अगर इसको थोड़े अलग तरीके से परोसा जाए तो खाने वाले का मन दोगुना प्रसन्न हो जाता है।मैने आज बनाई है पावभाजी बोट ,जिसमें मैने पाव को सेंटर से कट करके भाजी को फिल किया है और उसके उपर बटर ओवरलोड किया मतलब खूब सारा बटर डाला है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३५मिनट
२लोग
  1. 1.1/2 कटोरी फूल गोभी
  2. 2गाजर
  3. 1शिमला
  4. 1 कटोरीहरी मटर
  5. 1आलू
  6. 1बड़ा टमाटर
  7. 2बड़े प्याज
  8. आवश्यकतानुसार हरा धनिया कटा हुए
  9. 2नींब
  10. 1 टुकड़ाअदरक
  11. 1हरी मिर्च
  12. 2 चम्मचपावभाजी मसाला
  13. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. 1 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 5-6 बड़े चमचबटर

कुकिंग निर्देश

३५मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को धो कर कट कर लीजिए,मटर को छील कर अलग रख लीजिए।टमाटर और प्याज़ को बारीक काट लीजिए ।

  2. 2

    अब कुकर में कटी हुई सब्जियां (मटर को छोड़ कर) डालकर एक गिलास पानी डालिए,और नमक डालकर उबलने रख दीजिए।२whistle आने तक उबलिये।मटर को किसी अलग बर्तन में उबाल लीजिए ।आप चाहे तो मटर साथ में उबाल सकते हो पर मुझे मटर थोड़ी हरी पसंद है कुकर में वो घुल के पीली हो जाती है और उसका टेस्ट भी नहीं आ पाता तो में अलग से ही उबले करती हूं।

  3. 3

    अब एक कढ़ाही में ३बड़े चमच बटर डालकर गरम कीजिए,अब इसमें प्याज़ डालकर फ्राई कीजिए,फिर इसमें अदरक और टमाटर डालकर भूनिए ।अब इसमें हल्दी,लल्मिर्च,पावभाजी मसाला,गरम मसाला,अमचूर पाउडर और नमक स्वादानुसार डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए भून लें जबतक टमाटर नरम ना हो और वो तेल ना छोड़े जाए तब तक।अब इसमें उबली हुई सब्जियां डालकर मैश कर लीजिए मेशर से या कलछी से।

  4. 4

    अब इसको पकने दें बीच बीच में चलाते रहें ताकि वो लग ना जाए,भाजी को हमेशा खुला ही बपकाएं ढककर नहीं वरना वो पानी छोड़ सकती है।

  5. 5

    अब किसी फ्राई पैन में बटर डालकर पाव को सेंक लीजिए ब्राउन होने तक या जैसे आपको अच्छे लगते हो।अब दो पाव को बीच में से कट कीजिए जिससे की उसने भाजी फिल कर सकें,पाव ने भाजी भरिए उसके उपर कटा हुए प्याज़ और धनिया डालकर उपर से बटर डालिए ।नींबू और प्याज़ के साथ गार्निश कीजिए ।हमारी पावभाजी बोट तैयार है

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes