कुलचा-छोला (Kulcha chola reicpe in HIndi)

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari

(गेहूं के आंटे से बना हुआ कुलचा, बिना यीस्ट)
#chatori
ये छोले-कुलचे की डिश तो दिल्ली की फेमस डिश है , पर ये सभी जगह बहुत पसंद की जाती हैं , पर मैंने यहाँ सेहत को देखते हुए गेहूं के आंटे का कुलचा बनाया है और आजकल ज्यादातर गेहूं के आंटे से बनी हुई चीजें ही फ़रमाइश की जाती हैं , तो मैं भी यहाँ सभी की फरमाइशों को देखते हुए एक छोटी सी कोशिश की , मुझे आशा है आप सभी भी बहुत पसंद करोगे , तो चलते रेसिपी की ओर

कुलचा-छोला (Kulcha chola reicpe in HIndi)

(गेहूं के आंटे से बना हुआ कुलचा, बिना यीस्ट)
#chatori
ये छोले-कुलचे की डिश तो दिल्ली की फेमस डिश है , पर ये सभी जगह बहुत पसंद की जाती हैं , पर मैंने यहाँ सेहत को देखते हुए गेहूं के आंटे का कुलचा बनाया है और आजकल ज्यादातर गेहूं के आंटे से बनी हुई चीजें ही फ़रमाइश की जाती हैं , तो मैं भी यहाँ सभी की फरमाइशों को देखते हुए एक छोटी सी कोशिश की , मुझे आशा है आप सभी भी बहुत पसंद करोगे , तो चलते रेसिपी की ओर

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6 सर्विंग
  1. 500 ग्रामगेहूं का आटा
  2. 250 ग्रामदूध (गुनगुना)
  3. 1/2छोटी कटोरी दही
  4. 2 चम्मचरिफाइंड तेल
  5. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 1 चम्मचचीनी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारपानी (गुनगुना)
  10. आवश्यकता अनुसारबारीक़ कटा धनिया पत्ता
  11. आवश्यकता अनुसारकलौंजी/अजवाइन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आंटा को लगा लें, आंटे को लगाने के लिए एक बड़े बरतन को लें और उसमें गेहूं के आंटे को दें और बीच से होल कर उसमें सारे सामग्री को दें और आंटे को अब मिलाएँ आवश्यकता पड़ने पर गुनगुने पानी को दें और आंटे को नर्म होने तक मिला लें,फिर एक प्लेट से ढक कर किसी गर्म स्थान पर 1-2 घंटे के लिए सेट होने के लिए रख दें,

  2. 2

    अब 1-2 घंटे बाद आंटे से ढक्कन को हटाएं, और एक बार आंटे को चेक कर लें, अब सारे सामग्री को एकत्रित कर लें

  3. 3

    अब गैस को जलाएं और एक तवे को रखें, नोटः मैंने यहाँ लोहे का तवा लिया है, और ऐसे भी मैं बता दूं कि कुलचे लोहे के तवे पर बहुत ही परफेक्ट बनते हैं, तो अब आंटे से एक लोई को लें और अपने साफ़ सर्फेश एरिया या फिर चकले को लें और उसके ऊपर थोड़े से आंटे को छिडकें और अब लोई को बेलन के सहारे एक रोटी के आकार यानि 4-5 इंच के डायमीटर में बेल लें, पर आपको रोटी की जैसी पतली बिल्कुल नहीं रखनी आपको थोड़े से उनके मोटे परत ही रखने होंगे क्योंकि कुलचे थोड़े मोटे ही होते हैं,अब कुलचे के ऊपर 1चम्मच पानी को देकर फैला दें

  4. 4

    और अब गर्म तवे के ऊपर पानी लगे तरफ से कुलचे को दें और हल्के हाथों से प्रेस कर दें, अब फिर उसके ऊपर पानी को दें और धनिये पत्ते - कलौंजी को दें और 1 मिनट यूँही सीधे तरफ से ही कुलचे को शेक लें और फिर तवे को उलट कर कुलचे को शेक लें, अब आपके कुलचे बनकर तैयार हो गए, कुलचे को छुलनी के सहारे निकालकर एक प्लेट पर रखें और बटर को लगा दें

  5. 5

    कुलचे के लिए छोले को तैयार कर रखें पहले से ही, उबला हुआ मटर में कटे हुए बारीक़ टमाटर, धनिया पत्ता, बारीक़ कटे हरी मिर्च, इमली पल्प(गुदा), काला नमक, भुना जीरा पाउडर, भुना लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, अमचूर्ण पाउडर और नींबूका रस देकर मिला दें आपका छोला भी तैयार है

  6. 6

    अब गरमा-गरम कुलचे -छोले को परोसें और सभी एन्जॉय करें साथ में सेहत का भी खयाल रखें। धन्यवाद।।

  7. 7

    नोटः गेहूं के आंटे के भी कुलचे की तरीके ठीक मैदे वाली कुलचे की तरह ही है, सिर्फ मैदे के जगह गेहूं के आंटे हैं । अब आप बनायें एन्जॉय करें और मेरी रेसिपी पसंद आईं हों तो कॉमेंट कर मुझे जरूर बताएं । थैंक यू ।।

  8. 8

    नोटः मैंने छोले की रेसिपी विस्तार से इससे पहले वाली मैदे के कुलचे रेसिपी में ही छोले की भी बतायी है और उनकी मात्रा भी, प्लीज आप चेक कर लें । धन्यवाद ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

Similar Recipes