कुलचा ( kulcha recipe in Hindi

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#2022 #rg4 #गैस
आज मैने डिनर में कुलचा बना ये थी,आप सब के साथ अपने कुलचा शेयर कर रही हूं, आशा करती हूं आप सब को पसंद आए

कुलचा ( kulcha recipe in Hindi

#2022 #rg4 #गैस
आज मैने डिनर में कुलचा बना ये थी,आप सब के साथ अपने कुलचा शेयर कर रही हूं, आशा करती हूं आप सब को पसंद आए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२ से ३ घंटे
३ से ४ लोग
  1. 2 कपमैदा -
  2. आवश्यकता अनुसार मक्खन
  3. 1 छोटी चम्मचचीनी -
  4. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा -
  5. 1/2 कपदही
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 2 चम्मचकलौंजी
  8. स्वादानुसारनमक -
  9. आवश्यकतानुसारहल्का गरम पानी
  10. 2 चम्मचकसूरी मेथी या हरा धनियां - बारीक कतरा हुआ

कुकिंग निर्देश

२ से ३ घंटे
  1. 1

    मैदा को किसी थाली या डोंगे में छान लीजिये. मैदा, दही, नमक, चीनी, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, बटर सारी चीजों को अच्छे से मिलाईये और अब मैदा को गुनगुने पानी की सहायता से चपाती के आटे से भी नरम आटा गूथिये. आटे को अच्छी तरह से मसाला कर, बार बार उठा उठा कर, पलट कर 5 मिनिट तक गूथिये, आटे को एकदम चिकना कर लीजिये.

  2. 2

    गुथे आटे में हाथ से चारों ओर तेल लगाइये और किसी गहरे प्याले में रखिये. प्याले को मोटी टावल से ढककर गरम स्थान पर २ घंटे के लिये रख दीजिये. और सर्दी के मौसम लिये गरम जगह पर रखना होता है. कुलचे का आटा फूल गया है, कुलचे बनाने के लिये आटा तैयार है, प्याले से टावल हटाइये और मैदा को फिर से हाथ से बिलकुल थोड़ी देर दबाकर कर चिकना कर लीजिये

  3. 3

    गुथे हुये आटे को लोई या जितने बड़े कुलचे बनाने हो उतना आटा तोड़िये, बिलकुल कम सूखा मैदा लगाकर गोल कीजिये और बेलन की सहायता से 5-7 इंच के व्यास में आधा सेमी. मोटाई में बेलिये अब हाथो को हल्का सा गीला कर लिजिए बेले हुए धनिया पत्ती और कोलोंजी डाल अच्छे से हाथो से दबा दिजिए।

  4. 4

    अब तवा गरम कर ले और उसके उपर पानी का छिटक दीजिए और बेले हुए कुलचा को तवा पे रख दिजिए फिर से पानी छिटक दिजिए और कुलचा के ऊपर कांच के लीड या ढक्कन से दिजिए २ मिनिट के लिए,

  5. 5

    अब गैस के ऊपर कोई स्टैंड रख के,तवा से कुलचा को गैस पे शेक लिजिए, ऐसे ही सारे कुलचा शेक लिजिए

  6. 6

    अब बने हुई गरम गरम कुलचा सर्व किजिए अपने मन पसन्द की सब्जी या डाल के साथ परोसे।

  7. 7

    मेरे बच्चो को बहुत पसंद हैं कुलचा,घर मेहमान आते है तो आप घर पे ही बिना ओवन,या तंदूर बिना कुलचा बना सकते हो।

  8. 8

    अगर आप सब को अच्छा लगे तो कॉमेंट्स लाइक 🥰❤️

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes