कॉर्न कैप्सिकम मसाला (corn capsicum masala recipe in Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#sawan
कॉर्न और कैप्सिकम का कॉम्बो बेस्ट होता है।ये सब्ज़ी बनाकर देखिए रोज़ की बोरिंग सब्ज़ी से मन ऊब गया हो तो।इजी ओर टेस्टी होती है।

कॉर्न कैप्सिकम मसाला (corn capsicum masala recipe in Hindi)

1 कमेंट

#sawan
कॉर्न और कैप्सिकम का कॉम्बो बेस्ट होता है।ये सब्ज़ी बनाकर देखिए रोज़ की बोरिंग सब्ज़ी से मन ऊब गया हो तो।इजी ओर टेस्टी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
3 लोग
  1. 1 कपस्वीट कॉर्न बोइल्ड
  2. 1ग्रीन कैप्सिकम
  3. 1/4 कपकैप्सिकम ग्रीन
  4. 4-5टोमॅटो
  5. 1/4 चम्मचराई जीरा
  6. चुटकीहींग
  7. 1/4 चम्मच
  8. 1 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  9. 4-6पुदीना पत्ती
  10. 7-8करीपत्ता
  11. 1हरी मिर्ची
  12. 1चम्मच धनिया पाउडर
  13. 1/2चम्मच शक्कर
  14. 1/4चम्मच गरम मसाला
  15. 3चम्मच तेल
  16. 1/2चम्मच फ्रेश नारियल
  17. स्वादानुसारनमक
  18. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    मिक्सर जार में टोमॅटोज़ 2-3 करीपत्ता और 2-3 पुदीना फ्रेश नारियल और 1/4 कप कैप्सिकम पीसले।यहाँ प्याज़ नाइ डालरहे और काजू भी न हो तोह इसलिए कैप्सिकम पीसलि है।

  2. 2

    एक शिमला थोड़े बड़े टुकड़ो में काट ले।अबकढाई में तेल गरम करे।राई जीरा हींग हल्दी और लाल मिर्ची पाउडर और हरी मिर्च करीपत्ता सब डाले और शिमला के टुकड़े 5 सेकंड सौते करे। और फिर टोमेटो ग्रेवय डाले।

  3. 3

    अच्छे से मिक्स करें।धनिया पाउडर गरम मसाला और शक्कर नमक डालें।

  4. 4

    अच्छा ग्रेवी उबाले।जब ग्रेवय गाढ़ी लाल हो जाये लास्ट में बोइल्ड स्वीट कॉर्न डालके 2 मिनिट पकाये।

  5. 5

    डिश में सर्वे करें धनिया पुदीना पत्ति से।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes