मसाला लच्छा पराठा विथ दही पनीर कर्री (masala laccha paratha with paneer curry recipe in Hindi)

Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen

#auguststar
#time
जब घरपे कोई सब्ज़ी न हो और टोमेटो भी न हो ग्रेवय के लिए तब ये दही ग्रेवय पनीर सब्ज़ी बनाये ।इजी टेस्टी और हैल्थी और उसके साथ मसाला लच्छा पराठा क्या बात है मज़ा आ जायेगा।

मसाला लच्छा पराठा विथ दही पनीर कर्री (masala laccha paratha with paneer curry recipe in Hindi)

#auguststar
#time
जब घरपे कोई सब्ज़ी न हो और टोमेटो भी न हो ग्रेवय के लिए तब ये दही ग्रेवय पनीर सब्ज़ी बनाये ।इजी टेस्टी और हैल्थी और उसके साथ मसाला लच्छा पराठा क्या बात है मज़ा आ जायेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50-60 मिनीट्स
3-4 लोग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. पराठा के लिए सुख मसाला
  3. 1चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  4. 1/4 चम्मच हल्दी
  5. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  6. 1/4 चम्मच कला नमक
  7. 1/4 चम्मच अमचूर पाउडर
  8. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  9. 1/4 चम्मच जीरा पाउडर
  10. 1 चुटकीहींग
  11. 1 चुटकीअजवाइन पीसी हुई
  12. 1 चुटकीकाली मिर्च पाउडर
  13. अवश्यजता अनुसार घी या बटर
  14. पनीर दही करी के लिए
  15. 200ग्राम ।पनीर(घर का बनाय मैंने)
  16. 1 कप दही
  17. 2 चम्मच बेसन
  18. 4चम्मच घी
  19. 1/4 चम्मचराई और जीरा
  20. 1 चुटकीहींग
  21. 1/4 चम्मच हल्दी
  22. 1चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  23. 1/4 चम्मच गरम मसाला
  24. सवादनुसार नमक
  25. 2-3 चम्मच लाल मिर्ची
  26. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  27. 1 चुटकीसुख पुदीना पाउडर
  28. 1 चुटकी अजवाइन

कुकिंग निर्देश

50-60 मिनीट्स
  1. 1

    नार्मल रोटी का आटा गूंथ लें।थोड़ा रेस्ट बाद एक थोड़ा बड़ा लोई लेके थोड़ी मोटी रोटी बेलके उसपे घी लगाए उसपे ऊपर दिए सब मसले मिक्स करके स्प्रिंकल करे।

  2. 2

    अब एक पेपर फैन बनाते वैसे फोल्ड करे पूरी रोटी आगे पीछे और लोई बनाके बेलके गेस पे सेंक लें दोनो बाजू।

  3. 3

    अब सर्वे करने समय रोटी को थोड़ा हाथ मे क्रश करले और बटर या घी अप्लाई करें।

  4. 4

    एक कढ़ाई में घी गरामकरेराई जीरा हींग सूखी लाल मिर्च हल्दी लाल मिर्रची पाउडर डाल।फिर दही फेंटके डाले।और हिलाते रहे जब एकदयम गरम हो जाये तब धनिया पाउडर नमक और बेसन का पानी से घोल बनाके मिक्स करें।और हिलाते रहे।ग्रेवय थिक होजाएगी।

  5. 5

    थोड़ा अजवाइन क्रुशेड भी डाले और सुख पुदीना पाउडर डालें और लास्ट में पनीर के टुकड़े डालजे और एक उबाल आने पे सर्वे कर।

  6. 6

    ये गर्म क्रिस्पी मसाला लच्छा पराठा और ये पनीर दही करी दोनो लाजवाब लगते है खाने में।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Jain
Kavita Jain @kavita_ka_kitchen
पर

Similar Recipes