इड़हर कड़ी (कोचई पत्ते की सब्जी)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Sawan

ये छतीसगढ़ का लोकप्रिय व्यन्जन है। ये बहुत ही स्वादिष्ट बनता है ।
इसे आप चाय के साथ तले वाले भी खा सकते है ।

इड़हर कड़ी (कोचई पत्ते की सब्जी)

#Sawan

ये छतीसगढ़ का लोकप्रिय व्यन्जन है। ये बहुत ही स्वादिष्ट बनता है ।
इसे आप चाय के साथ तले वाले भी खा सकते है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घण्टा
2 लोग
  1. 4कोचई पत्ता ।
  2. 1 कटोरीउड़द दाल भीगी हुई।
  3. 1पोट तेल
  4. 2 चमचनमक
  5. 2 चमचलाल मिर्च
  6. 3टमाटर
  7. 5हरी मिर्च
  8. 1 चमचराई
  9. 1चमच जीरा
  10. 1 कटोरीदही
  11. 8करी पत्ता
  12. 1छोट्टा टुकड़ा अदरक
  13. 1/2 चमचहल्दी
  14. 2लाल मिर्च सुखी
  15. 1/4 चमचहीगं

कुकिंग निर्देश

1घण्टा
  1. 1

    उड़द दाल को 5 घण्टे भीगा दे ।फिर पीस ले ।पानी थोड़ा डाले ।

  2. 2

    अब कोचई पत्ते को धो ले ।और उसके डण्डल को काट ले ।और दाल की पीठी मे1चमच नमक,और आधा चमच लाल मिर्च डाल कर मिला ले ।और पतो को सीधा करके दाल लगाये फिर लपेट दे ।फिर छलनी मे रखे,भाप मे पकने रखे ।15 मिनट भाप मे रखे।

  3. 3

    15 मिनट के बाद निकाले,ठण्डा होने दे ।फिर उसके पीसेस गोल गोल काटे । फिर गैस पर कड़ाई रखे तेल डाले और इनको तल ले ।जैसे पीक मे दिख रहा है ।

  4. 4

    अब 4चमच तेल रखे कड़ाई मे और तड़का डाले 1 चमच जीरा,1 चमच राई,2लाल मिर्च,करी पत्ता 8,और फिर 3 टमाटर 6 हरी मिर्च,1/4 चमच हीगं डाल कर, गैस को सीम कर दे टमाटर को गलने दे ।1चमच लाल मिर्च,आधा चमच हल्दी,और 1चमच नमक डाले ।

  5. 5

    टमाटर गल जाये फिर 1गिलास पानी डाल दे ।अब दही को फेट ले और 1चमच बेसन मिला ले और कड़ाई मे डाल दे ।2चमच दाल की पीठी भी उसमे मिला दे और जितनी ग्रेवी रखनी हो उस के हिसाब से पानी डाले ।फिर ये तली हुई ईड़हर (कोचई पत्ते जो तले) है वो डाल दे ।5 मिनट के बाद गैस बन्द कर दे ।उपर से धनिया पत्ता डाल दे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Top Search in

कमैंट्स (5)

Similar Recipes