मखानी दाल लंगर वाली (makhani dal langar wali recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Ga4
#Week17
#Dalmakhani
ये दाल मखानी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और जब आप गुरुद्वारे मे लंगर मे खायेंगे तो इसका स्वाद दोगुना हो जाता है ।क्योंकी इस मे प्रसाद का स्वाद आ जाता है ।आप घर मे भी प्यार से गुरु का नाम ले कर बनाये तब देखे इसमे भी वैसा ही स्वाद आयेगा ।

मखानी दाल लंगर वाली (makhani dal langar wali recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#Ga4
#Week17
#Dalmakhani
ये दाल मखानी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है और जब आप गुरुद्वारे मे लंगर मे खायेंगे तो इसका स्वाद दोगुना हो जाता है ।क्योंकी इस मे प्रसाद का स्वाद आ जाता है ।आप घर मे भी प्यार से गुरु का नाम ले कर बनाये तब देखे इसमे भी वैसा ही स्वाद आयेगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
4 लोग ।
  1. 1 कपखड़ी उड़द दाल छिलके वाली ।
  2. 1/2 कपराजमा
  3. 2प्याज़
  4. 2टमाटर ।
  5. 1 चम्मचनमक ।
  6. 1 चम्मचलाल मिर्ची ।
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 12लहसुन कली ।
  9. 1छोट्टा टुकड़ा अदरक ।
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 4 चम्मचतेल ।
  12. 2 चम्मचबटर ।
  13. आवश्यकतानुसारथोड़ा धनिया पत्ता ।
  14. आवश्कता अनुसारथोड़ी हरी लहसुन कटी हुई ।
  15. 8गोभी के फुल कटे हुये ।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    सब से पहले रात को दाल और राजमा को भीगा दे ।फिर सबेरे धो कर कुकर मे 5,6 सीटी लगा ले सीम मे रखे ।1/2 चमच नमक,और 1/2 चमच हल्दी डाले दे।

  2. 2

    फिर गैस पर कड़ाई रखे औ, 4 चमच तेल डाले ।फिर अदरक और लहसुन काट कर डाले,ये लाल हो जाये तब प्याज़ काट कर डाले ।प्याज लाल हो जाये तब 2 टमाटर 2 हरी मिर्ची और 1 चमच लाल मिर्ची,1/2 चमच हल्दी डाले।

  3. 3

    टमाटर गल जाये तब 2 चमच दाल का पानी डाले और गोभी को धो कर डाले ।थोड़ा 1/4 चमच नमक डाले ।

  4. 4

    फिर पूरी दाल डाल दे ।10 मिनट सीम मे रख दे फिर 1/2 चमच गरम मसाला पीसा डाल दे ।और उपर से धनिया पत्ता और हरी लहसुन काट कर डाले ।

  5. 5

    तैयार है टेस्टी टेस्टी गुरद्वारे की लंगर वाली दाल उपर से 2 चमच बटर डाल दे ।इसे आप तंदुरी रोटी और जीरा राईस के साथ खाये ।ये दाल नान के साथ भी बहुत ही स्वादिष्ट लगती हे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes