कड़ी पत्तेपत्ता चटनी (curry patta chutney recipe in Hindi)

Pooja Pande
Pooja Pande @merirasoise
Chennai

#SEP
#AL
(दक्षिण भारतीय चटनी)
दक्षिण भारत में नाना प्रकार की चटनी बनायी जाती है उसमें से एक है करी पत्ता चटनी।
इसमें अदरक, लहसुन ,करी पत्ता इमली डालकर बनाया जाता है । ये बहुत स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक भी होती है ।
इसे आप दोसा, इडली, उत्तपम के साथ खा सकते हैं ।

कड़ी पत्तेपत्ता चटनी (curry patta chutney recipe in Hindi)

#SEP
#AL
(दक्षिण भारतीय चटनी)
दक्षिण भारत में नाना प्रकार की चटनी बनायी जाती है उसमें से एक है करी पत्ता चटनी।
इसमें अदरक, लहसुन ,करी पत्ता इमली डालकर बनाया जाता है । ये बहुत स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक भी होती है ।
इसे आप दोसा, इडली, उत्तपम के साथ खा सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
2 सर्विंग
  1. 2 चम्मचतिल का तेल / रिफाइंड तेल-
  2. 1 इंचअदरक - टुकड़ा
  3. 4 लहसुन - कलियाँ (मधयम आकार की)
  4. 2हरी मिर्च -
  5. 1/2 कपतजा करी पत्ता -
  6. 1/3 कपताजा धनिया पत्ती-
  7. 3 चम्मचसूखा नारियल (कद्दूकस) -
  8. 2 चम्मचमूंगफलियां-
  9. 1इमली - छोटा टुकड़ा
  10. स्वादानुसारनमक-
  11. 1/2 कपपानी -
  12. तड़के के लिये -
  13. 3- 4 पत्तेकरी पत्ता-
  14. 2साबुत सूखी लाल मिर्च-
  15. 2 चम्मचतेल-
  16. 1 चुटकी भरहींग-
  17. 3/4 चम्मचराई/ सरसो के दाने-
  18. 1/2 चम्मचउड़द दाल-

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    एक पेन में तेल डालकर गरम करें । उसमें लहसुन की कालिया, अदरक का टुकड़ा और हरी मिर्च डालकर हल्के सुनहरे होने तक भुने ।

  2. 2

    अब मूंगफली डालकर उसके हल्के भूरे होने तक तक भुने ।

  3. 3

    अब करी पत्ता और इमली डालकर चलाते रहें और करी पत्ते के क्रीस्पी होने तक भुने और रुम तापमान में ठंडा होने के लिये रख दें ।

  4. 4

    मिक्सर जार लें,उसमें मिश्रण को डालकर,उसमें कद्दूकस कीया हुआ नारियल, धनिया पत्ती,नमक और पानी डालकर उसका महीन पेस्ट बना लें । अगर जरुरत हो तो और पानी डाल सकते हैं ।

  5. 5

    अब एक पेन में तड़के के लिये तेल गरम किजीए ।

  6. 6

    अब सरसो दाना, हींग, उड़द दाल, साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर थोडा चटकने दें और गैस बन्द कर दें।

  7. 7

    अब इस तड़के को चटनी के उपर डाल दें । और सर्वे करें ।

  8. 8

    इसे आप दोसा, इडली या उत्तपंम के साथ खा सकते हैं।

  9. 9

    धन्यवाद ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Pande
Pooja Pande @merirasoise
पर
Chennai

Top Search in

Similar Recipes