कटोरी चाट (katori chat recipe in hindi)

Himani Kashyap
Himani Kashyap @Himani21
शेयर कीजिए

सामग्री

30min
2 लोग
  1. 200 ग्राममैदा
  2. बॉइल मटर
  3. 1 चम्मचगरम मसाला
  4. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  8. 1प्याज़ बारीक़ कटा हुआ
  9. 1 कटोरीदही
  10. हरा धनिया
  11. मिक्सचर
  12. 3 - 4 चम्मचऑयल
  13. 2हरी मिर्च
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 2-3तेज़ पत्ता

कुकिंग निर्देश

30min
  1. 1

    कटोरी बनाने के लिए मैदा ले और पानी डाल कर को गोथ ले

  2. 2

    अब इसकी लोई बना कर रख ले और बेलन की सहायता से बेल ले

  3. 3

    अब कड़ाई मै तेल गरम करे और एक खली कटोरी मै जो बेला हुआ है उसे लपेट दे और कटोरी के सात ही तेल मै डाल दे

  4. 4

    अब 5 मिनट तक पकने दे फिर कटोरी तेल छोड़ दे तब उसे निकल दे लाल होते तक सेकर निकल दे

  5. 5

    अब मटर के सब्जी के लिए मटर ले उसको कुकर मै डाल के बॉइल करे 5 मिनट तक

  6. 6

    अब कड़ाही मै तेल गरम करे और उसमे जीरा और तेज़ पत्ता डाल दे फिर प्याज़ डाल के भुने ब्राउन होते तक

  7. 7

    अब इसमें टामटर का पेस्ट बना के ऐड करे और सरे मसाले भी डाल दे

  8. 8

    थोड़ा देर 5-10 धक् कर पकाये और उबला मटर भी डाल दे फिर अलग से निकल के रख ले

  9. 9

    अब कटोरी मै मटर डाल के ऊपर से प्याज़ हरा धनिया दही और मिक्सचर डाल के गरमा गरम सर्वें करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Himani Kashyap
Himani Kashyap @Himani21
पर
मुझे नये नये रेसपी बनाने मै अच्छा लगता है
और पढ़ें

Similar Recipes