इंडियन वेज टाकोस (veg tacos recipe in hindi)

Ashi Tiwari
Ashi Tiwari @cook_25148365
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपगेहूं का आटा
  3. 2कटी हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचसौफ
  5. 1/2कसूरी मेथी
  6. 1 छोटी चम्मचतेल
  7. 1/4हल्दी, लाल मिर्च पाउडर
  8. चुटकीभर हिगं
  9. 1 कपपानी
  10. नमक स्वादानुसार
  11. तेल तलने के लिए
  12. स्टफिंग के लिए
  13. 2उबले आलू
  14. 1कटी मिर्च
  15. 1 चम्मचनींबू रस
  16. 1/2चीनी
  17. थोड़ा हरा धनिया
  18. 1 चम्मचहल्दी, लाल मिर्च
  19. 1 कपकच्ची सब्जी (एक कटा टमाटर, शिमला मिर्च, पत्तागोभी, प्याज)
  20. 1 चम्मचनींबू रस

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    टाकोस बनाने के लिए मैदा और आटा लें इसमें नमक, हरी मिर्च, कसूरी मेथी, लाल मिर्च, हिगं, और तेल डाल कर पानी से कड़क आटा गुथकर 10 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    अब आटे की छोटी छोटी लोई बनाकर पूरियां बेलें और काटेदार चम्मच की मदद से छेद करें अब गर्म तेल में पूरी तलते समय ही एक चम्मच की सहायता से टाकोस का आकार दें

  3. 3

    स्टफिंग के लिए- एक कड़ाई मे तेल गर्म करके स्टफिंग की सारी सामाग्री डालकर मिलाएं

  4. 4

    अब एक बाउल में कच्ची सब्जीयां मिलाकर और नीबूं का रस डालें

  5. 5

    अब इन टाकोस में आलू का मिश्रण भरें अब पुदीने की चटनी डालें उपर से मिली हुई सब्ज़ी डालें पुदीने की चटनी और साॅस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ashi Tiwari
Ashi Tiwari @cook_25148365
पर

Similar Recipes