भरवा करेले (Bharva karele recipe in hindi)

Kamal Sidhu
Kamal Sidhu @kamal271294
Kula Lumpur Malaysia

भरवा करेले (Bharva karele recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5-6 लोग
  1. 2 किलोकरेले
  2. 8प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1 चमचअदरक पेस्ट
  5. 1 चमचलहसुन पेस्ट
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 5हरी मिर्च
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1/2 चमच धनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    करेले का छिलका निकाल ले। छिलके में 1/2 चमच नमक डाल कर 30 मिनट के लिए रख दे। फिर करेले को बीच से काट ले और करेले के बीज निकाल कर अलग रख ले।

  2. 2

    करेले में भी नमक लगा कर 30 मिनट रख दे। 30 मिनट बाद करेले के छिलके को और करेले दोनो को अच्छे से पानी से धो ले और सारा नमक निकाल दे।

  3. 3

    प्याज + हरी मिर्च + करेले के छिलके+ करेले के बीज का पेस्ट बनाऐ तथा टमाटर का अलग पेस्ट बनाए।

  4. 4

    कड़ाही में 1 बडा चमच तेल डाले । तेल के गरम होने के बाद जीरा और हल्दीपाउडर डाले । लहसुन और अदरक को थोड़ा सा भुन कर फिर प्याज+ हरी मिर्च + करेले के छिलके+ करेले के बीज का पेस्ट डालने के बाद 2-3 मिनट तक पकाऐ और अब टमाटर का पेस्ट मिला कर अच्छे से पकाऐ। अंत में नमक और घनीआ पाउडर डाले और मसाले को अच्छे से भुन ले।

  5. 5

    मसाले को ठंडा होने के लिए साइड में रख दे। कड़ाही में तेल डाले और तेल गरम होने पर करेले तलने के लिए डाल दे । करेले तलने के बाद करेलो में मसाले को भर दे। आप करेले में मसाला भर कर भी तल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kamal Sidhu
Kamal Sidhu @kamal271294
पर
Kula Lumpur Malaysia
I'm a beautician, but I'm also fond of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes