करेले भरवा (Karele bharva recipe in hindi)

Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
शेयर कीजिए

सामग्री

4-5 सर्विंग
  1. 4-5करेला
  2. 6-7प्याज बारीक़ कटा
  3. 2-3टमाटर बारीक़ कटा
  4. 2.5 चम्मचलहसुन -अदरक -हरी मिर्च का पेस्ट
  5. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1/4 छोटा चम्मचमिक्स पाउडर (ऑप्शनल हैं)
  10. 1.5 छोटी चम्मचकसूरी मेथी पत्ता
  11. 1 छोटा चम्मचसाबुत जीरा
  12. 150 ग्रामसरसों तेल
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले करेले को धोकर उनको छोटे -छोटे टुकड़ों में काट लें और उनसे एक चाकू या चम्मच के सहारे गुदे को निकाल लें और खल -मुशल /सिलबट्टे के सहायता से उन गुदों को अधकचरा ही कूट लें और अब किसी कटोरी या प्लेट में निकाल लें

  2. 2

    अब मशालों को मैंने एक जगह कर लिया

  3. 3

    सबसे पहले गैस को ऑन कर उसपर एक कढ़ाई को चढ़ाएं उसमें पानी को दें, फिर नमक -हल्दी देकर उबाल लें और अब गैस के आँच को कम कर दें

  4. 4

    और अब एक -एक कर सभी करेले के टुकड़ों को उबलते हुए पानी में दें,और फिर गैस को मीडियम हाई कर दें और अब करेले को 2-3 मिनट के लिए उबाल लें

  5. 5

    अब एक बरतन में सभी करेले को निकाल लें और अब उन पानी को हटा दें और कढाई को धोकर ले लें

  6. 6

    अब उसी कढ़ाई को फिर से गैस पर रखें और गैस को ऑन करें जब कढ़ाई गर्म हो जाये तो तेल दें और जब तेल गर्म हो जाये तो गैस को कम करें और एक -एक कर सभी करेले के टुकड़े को तेल में छोड़ते जाएँ

  7. 7

    और अच्छे से लाल होने तक तल लें और एक थाली या प्लेट में सभी करेले को निकाल लें, अब उसी तेल में साबुत जीरा और कसूरी मेथी पत्ता का तड़का लगा दें

  8. 8

    जब जीरा -कसूरी मेथी पत्ता चटक जाये तो प्याज को दें 2-3 मिनट के लिए चलाएँ फिर सभी मशालों को दें

  9. 9

    अब मशालों को धीमी आँच पर अच्छी तरह भुनें जब ये भून जाए तो उस वक़्त बारीक़ कटे टमाटर को दें अब टमाटर गलने तक भुने, फिर कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर को दें (मैंने यहाँ थोड़े से कलर आने के लिए कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया है ऐसे कोई जरुरी नहीं आप नहीं भी दे सकते हो,ये ऑप्शनल हैं)

  10. 10

    अब मशालों को अच्छे से भुने,पर आँच को मीडियम ही रखें नहीं तो आपके माशाले जल सकते हैं, अब जब माशाले भुनने के बाद उनके ऊपर जब तेल आ जाएं तो इस वक़्त आप करेले से जो गुदे निकालकर कूट कर रखा था उसे इन मशालों में दें अब इन्हें भी बहुत ही अच्छे से भुने, नोटः मैंने गुदे को अधकचरा इसलिए कुटा था की जब करेले भरवा को खाते हैं तो इनके मशाले में जो बीज मिलते हैं तो इनके क्रंचिनेश बहुत ही अच्छे लगते हैं

  11. 11

    अब मशाले भून गए, अब आप गैस को बंद कर दें,और मशालों को एक बाउल या किसी दूसरे बर्तन में ट्रांसफर कर लें, और अब फ्राई किये गए करेले और मशाले को एक जगह कर लें

  12. 12

    अब एक -एक कर सभी करेले में एक चम्मच के सहारे मशालों को भर लें, जैसा की मैं आप सभी को फ़ोटो द्वारा दिखा रही हूँ अब सारे करेले में मशाले को भर लेने के बाद एक प्लेट पर रखते जाएँ, आपके भरवा करेले बनकर तैयार हैं ।

  13. 13

    अब आप इसे चावल या रोटी के साथ परोसें ।धन्यवाद ।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilima Kumari
Nilima Kumari @chef_Nilima__Kumari
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes