दाल ढोकली (dal dhokli reicpe in Hindi)

Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
Noida

#ebook2020#state1#rajasthan #post1#daldhokli
राजस्थान की बहुत ही प्रसिद्ध दाल ढोकली, खाने में बहुत ही टेस्टी और बनाने में बहुत ही आसान।

दाल ढोकली (dal dhokli reicpe in Hindi)

#ebook2020#state1#rajasthan #post1#daldhokli
राजस्थान की बहुत ही प्रसिद्ध दाल ढोकली, खाने में बहुत ही टेस्टी और बनाने में बहुत ही आसान।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. दाल बनाने के लिये
  2. 1 कटोरीमीडियम तुअर की दाल
  3. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1 छोटी चम्मचतेल
  7. दाल फ्राई करने के लिए
  8. 1/2 छोटी चम्मचराई
  9. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  10. 2खड़ी लाल मिर्च
  11. 3बारीक कटे टमाटर
  12. 4-5लहसुन और 2 हरी मिर्च का पेस्ट
  13. 5-6करी पत्ते
  14. 1/2छोटी कटोरी मूंगफली दरदरी कुटी हुई
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 छोटी चम्मचदेगी मिर्च
  17. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  18. 1/4 चम्मचकसूरी मेथी
  19. 1 टी स्पूनघी
  20. 2 टी स्पूनतेल
  21. ढोकली बनाने के लिए
  22. 1छोटी कटोरी आटा
  23. 1/4 चम्मचअजवाइन
  24. 1/4 चम्मचमिर्च पाउडर
  25. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  26. 2 टेबल स्पूनघी
  27. स्वादानुसारनमक
  28. गार्निश के लिए
  29. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  30. आवश्याक्तानुसार धनिया

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सब से पहले दाल को धोके कूकर में नमक हल्दी हींग और पानी हिसाब से डाल के पकालें।

  2. 2

    ढोकली बनाने के लिए एक बड़े बोल या थाली में आटा लेके नमक मिर्च हल्दी अजवाइन तेल डाल के रोटी की तरह डो लगा ले।

  3. 3

    फिर उस आटे की रोटी बना ले बहुत मोती नही होनी चाहिए, फिर उसे काट ले।

  4. 4

    फिर एक गंजी में पानी गर्म करें उबाल आने पर रोटियों के बने टुकड़े उस पानी मे डाल के तेज आंच में 10 मिनट तक पकने दे जब पक जाये तो छान के अलग कर ले।

  5. 5

    बनी हुई दाल को फ्राई करने के लिए एक कढ़ाई में घी लेके उसमे राई जीरा डालें, राई जीरा तड़कने पर लहसुन मिर्च का पेस्ट डाल दें और करी पत्ते और 30 सेकंड बाद कुटी हुई मूंगफली डाल दें। नमक हल्दी धनिया और टमाटर डाल के अच्छे से तेल छोड़ने तक पका ले।

  6. 6

    फिर बनी हुई दाल को डाल दें और एक उबाल आने पर बनी हुई आटे की ढोकलिया डाल दे और 10 मिनट के लिए ढक कर पकने के लिए रख दे।

  7. 7

    पकने के बाद नींबूका रस और बारीक कटी हुई धनिया डाल दें।

  8. 8

    आपकीं राजस्थान की मशहूर दाल ढोकली सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
पर
Noida

Similar Recipes