भेल पूरी (bhel puri recipe in Hindi)

ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi

#rain
(भेल पूरी तो हर जगह की स्ट्रीट फूड है मुर्मूरे से बनी भेल हरी चटनी, मिठ्ठी चटनी सेव, टमाटर के मेल से और भी चटपट्टे हो जाता है और सबकी पसंदीदा फूड बन गया है)

भेल पूरी (bhel puri recipe in Hindi)

#rain
(भेल पूरी तो हर जगह की स्ट्रीट फूड है मुर्मूरे से बनी भेल हरी चटनी, मिठ्ठी चटनी सेव, टमाटर के मेल से और भी चटपट्टे हो जाता है और सबकी पसंदीदा फूड बन गया है)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
2लोग
  1. 250 ग्राममूरमुरा
  2. 1 कपमूंगफली के दाने,
  3. 1 चम्मच तेल
  4. आवश्यकता नुसारबारीक सेव
  5. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटी
  6. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  7. 2 चमचहरी धनियां बारीक कटी
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. 1छोटी चम्मच चाट मसाला
  10. 1छोटी चम्मचकाला नमक या स्वादानुसार
  11. 5पानी पूरी वाला पूरी
  12. आवश्यकता नुसारधनीया पुदीने की चटनी
  13. आवश्यकता नुसारइमली की मिठ्ठी चटनी

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कढ़ाई में 1 चमच तेल डाले उसमे मूंगफली के दाने डाले ऑर भूने फिर मुर्मूरे डाले 1 छोटी चमच लाल मिर्च पाउडर, हल्दी नमक डालकार कुरकुरे होने तक भूने, मेरे पास पहले से ही बनाया हुआ था तो मै उसी को ली हु

  2. 2

    फिर 1 बड़ी आलू को उबाल लें फिर छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें, फिर भेल की सामग्री इकट्ठा कर ले

  3. 3

    फिर एक बड़े पतीले मे मुर्मूरे ले उसमे उबले आलू के टुकड़े डाले, बारीक सेव ऑर नमकिन हो तो वो भी डाले, तीखी चटनी, मिठ्ठी चटनी, प्याज, टमाटर,, पूरी को तोड़कर डाले, चाट मसाला, ऑर काला नमक स्वादानुसार डालकर सबको मिलाए

  4. 4

    फिर किसी प्लेट मे निकाले, ऊपर से फिर से प्याज, टमाटर, चटनी, हरी धनियां बारीक कटी हुई डालकर परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
ANJANA GUPTA
ANJANA GUPTA @AnjanaKiRasoi
पर

Similar Recipes