अजवायन पत्ते के पकोड़े

Jagruti Jhobalia
Jagruti Jhobalia @cook_17062504

#rain
बारिश के मौसम में चाय के साथ गरमा गरम पकोड़े मिल जाए तो क्या बात है! पकोड़े हम कई तरह के बनाते हैं आलु के,प्याज के,टमाटर के,केले के इत्यादि।पर अजवायन के पत्ते के पकोड़े नहीं खाए होंगे।अजवायन के पत्ते खाने से शरदी,जुकाम ,ठंड नहीं लगती।तो जरूर बनाएं आप बार बार यही बनाना चाहेंगे।

अजवायन पत्ते के पकोड़े

#rain
बारिश के मौसम में चाय के साथ गरमा गरम पकोड़े मिल जाए तो क्या बात है! पकोड़े हम कई तरह के बनाते हैं आलु के,प्याज के,टमाटर के,केले के इत्यादि।पर अजवायन के पत्ते के पकोड़े नहीं खाए होंगे।अजवायन के पत्ते खाने से शरदी,जुकाम ,ठंड नहीं लगती।तो जरूर बनाएं आप बार बार यही बनाना चाहेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 8-10अजवायन के पत्ते
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 2 टेबलस्पूनचावल का आटा
  4. 2 टेबलस्पूनहरा धनिया पत्ती
  5. 1टिस्पून लाल मिर्च पाउडर
  6. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर
  7. चुटकीभर हींग
  8. नमक स्वाद अनुसार
  9. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1 टीस्पूनसाबुत धनिया
  11. 1 टी स्पूनसफेद तिल
  12. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    अजवायन के पत्तों को अच्छी तरह धो लें।हरे धनिए और हरी मिर्च को धोकर काट लें।पकोड़े बनाने की सारी सामग्री इस तरह तैयार कर लें।

  2. 2

    अब एक बड़े बाउल में बेसन और चावल के आटे को मिक्स कर लेे।उसमें सारे मसाले नमक,लाल मिर्च पाउडर,जीरा पाउडर,सफेद तिल,साबुत धनिया,हरा धनिया,हरी मिर्च,हल्दी पाउडर डाल कर बराबर मिक्स कर लें।उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर चलाते जाएं ताकि घुटलिया न पड़े।इस तरह से बेसन का घोल तैयार कर लें।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में मध्यम आंच पर तेल गरम करें।बेसन के घोल में अजवायन के दो दो टुकड़े कर के डाले।बेसन के घोल में डुबोकर तेल में पकोड़े डाले।

  4. 4

    मध्यम आंच पर पकोड़े सुनहरे ब्राउन होने तक तलें।एक प्लेट में निकाल लें।

  5. 5

    गरमा गरम अजवायन के पत्तों के पकोड़े गरम चाय के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagruti Jhobalia
Jagruti Jhobalia @cook_17062504
पर

Similar Recipes