दो तरह के पकोड़े

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh

#Sep
#Pyaz
मैंने दो तरह के पकोड़े बनाए हैं एक कच्चे केले के और एक स्वीट कॉर्न के स्वीट कॉर्न के अंदर मैंने शिमला मिर्च डाली है आप चाहे तो और भी कूबिज,प्याज भी डाल सकते हैं

दो तरह के पकोड़े

#Sep
#Pyaz
मैंने दो तरह के पकोड़े बनाए हैं एक कच्चे केले के और एक स्वीट कॉर्न के स्वीट कॉर्न के अंदर मैंने शिमला मिर्च डाली है आप चाहे तो और भी कूबिज,प्याज भी डाल सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4लोग
  1. कच्चे केले के। भज्जी के लिए।।
  2. 2कच्चे केले 1 कप बेसन
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/4 चम्मचहिंग
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 चम्मचधनिया पत्ती
  7. 1/4 चम्मचअजवाइन
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. स्वीट कॉर्न के पकोड़े बनाने के लिए
  11. 11/2कप। स्वीट कॉर्न के दाने
  12. 3 चम्मचचावल का आटा
  13. 2 चम्मचबेसन
  14. 3।चम्मच कॉर्नफ्लोर
  15. 1/2।चम्मच हल्दी पाउडर
  16. 2 चम्मचहरी मिर्च की पेस्ट
  17. 1/2 कपकटी शिमला मिर्च
  18. 2 चम्मचकटी धनिया पत्ती
  19. 1/4 चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मां की कुर्बानी को दरदरा पीस लें और बच्चे के लिए को साफ करके उसको लंबी लंबी स्लाइस कर ले।

  2. 2

    बेसन में लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर नमक अजवाइन हरी मिर्च की पेस्ट डाल के पानी से बाटर बना लें अब एक कड़ाही में तेल गर्म करने रखे थे उस बेटर के अंदर एक-एक करके कच्चे केले की स्लाइस को डीप करें और गरमा गरम तेल में तले। तलने के बाद उसके ऊपर चाट मसाला छिलके और गरमागरम परोसें

  3. 3
  4. 4

    स्वीट कॉर्न।के पकोड़े बनाने के लिए स्वीट कॉर्न को और हरी मिर्च नीम के पत्तों को मिक्सी में दरदरा पीस लें फिर एक बर्तन में चावल का आटा कॉर्न फ्लोर और बेसन ले उसके अंदर हरी मिर्च की पेस्ट लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनिया पत्ती नमक डालकर स्वीट कॉर्न का मिक्चर डाले।

  5. 5

    फिर उसको अच्छे से मिक्स कर ले हो सके तो पानी मत डालिए अभी उसको पकोड़े की तरह गर्म गर्म तेल में तले ।अंदर से कच्चे ना रहे ध्यान रखें।

  6. 6

    अभी गरमागरम स्वीट कॉर्न के पकोड़े को चटनी सॉस के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes