अदरक,हरी मिर्ची,नींबू का इंस्टेंट अचार (Adrak hari mirchi nimbu ka instant achar recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#rain
आज मुझे कच्ची अदरक मिल गई तो फ्रेंड्स मैने झटपट इसका इंस्टेंट अचार तैयार कर डाला यह अचार मैने कच्ची अदरक से बनाया है यह अचार कच्ची अदरक का ही अच्छा बनता है यह अचार स्पेशली इन्हीं दिनों में (बरसात के दिनों में या सर्दी के दिनों में ) बनाया और खाया जाता है इसके स्वाद को बढाने के लिए मैने मिर्ची और नींबू को भी इसके साथ काट कर मिक्स कर बनाया है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है इसे बनाना बहुत है आसान है

अदरक,हरी मिर्ची,नींबू का इंस्टेंट अचार (Adrak hari mirchi nimbu ka instant achar recipe in Hindi)

#rain
आज मुझे कच्ची अदरक मिल गई तो फ्रेंड्स मैने झटपट इसका इंस्टेंट अचार तैयार कर डाला यह अचार मैने कच्ची अदरक से बनाया है यह अचार कच्ची अदरक का ही अच्छा बनता है यह अचार स्पेशली इन्हीं दिनों में (बरसात के दिनों में या सर्दी के दिनों में ) बनाया और खाया जाता है इसके स्वाद को बढाने के लिए मैने मिर्ची और नींबू को भी इसके साथ काट कर मिक्स कर बनाया है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है इसे बनाना बहुत है आसान है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
6 लोग
  1. 100 ग्रामहरी मिर्ची कटी हुई
  2. 2.50 ग्रामनींबू
  3. 100 ग्रामअदरक कटा हुआ
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्वादानुसारकाला नमक
  6. 1 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    अदरक, हरी मिर्च, नींबू का आचार डालने के लिए सबसे पहिले निंबुं,मिर्ची,अदरक को अच्छे से पानी से धो ले अब हम मिर्ची,नींबू, के छोटे टुकड़े काट लेगे और अदरक को छील कर पानी में वाश कर पतले और लंबे टुकड़े काट लेगे अब इन सब को एक बाउल में निकाल लेगे आवश्यकता अनुसार नमक,काला नमक,कश्मीरी लाल मिर्च मिक्स कर 3 नींबू का जूस मिक्स कर देगे और मिक्स अचार को अच्छे से मिला देगे

  2. 2

    अब हम अदरक,मिर्ची,नींबू के अचार को अच्छे से मिक्स कर एक जार मे भर देगे और खाने के लिए हमारा मिक्स अचार तैयार है इसे दाल चावल पराठा के साथ खायेगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes