मोहन थाल (बेसन बर्फी)😍😋

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#mithai
बेसन ,सूजी और घी से बनी ये बर्फी बहुत ही टेस्टी होती है,ये राजस्थान की पारम्परिक मिठाई है।तो राखी के इस शुभ अवसर पर मैने बनाई है,बेसन बर्फी।।

मोहन थाल (बेसन बर्फी)😍😋

#mithai
बेसन ,सूजी और घी से बनी ये बर्फी बहुत ही टेस्टी होती है,ये राजस्थान की पारम्परिक मिठाई है।तो राखी के इस शुभ अवसर पर मैने बनाई है,बेसन बर्फी।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०/४०मिनट
४/५
  1. 3 कपबेसन
  2. 1+1/2 कप शुगर पाउडर
  3. 2-3इलायची
  4. 5/6बादाम कटे हुए
  5. 5/6काजू कटे हुए
  6. 1-2 कपदेशी घी
  7. 5/6 चमचसूजी

कुकिंग निर्देश

३०/४०मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाही में बेसन को छानकर मीडियम आंच पर भूनिए,उसी में सूजी और घी भी डाल दीजिए, सारी सामग्री को चलाते हुए भूनिए।

  2. 2

    इसको १०मिनट तक भून लिजिए फिर इसमें शुगरपाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करके भूनते रहिए जबतक इसमें से खुशबू ना आने लगे ।

  3. 3

    बेसन भून गया है इसका हम पत्ता केसे लगाए,इसके लिए सबसे पहले उसमे से बहुत अच्छी भूनने की खुशबू आएगी दूसरा उसका थोड़ा कलर बदल जाएगा।

  4. 4

    अब इसमें इलायची कूट कर दाल दीजिए,और एक ट्रे में घी लगाकर उसको अच्छे से ग्रीस कर लिजिए ।

  5. 5

    गेस बन्द कीजिए बेसन को उसमे डालकर किसी कलछी या चमच की सहायता से एक समान फेला दीजिए,उपर से कटे ड्राई फ्रूट्स दाल दीजिए ।

  6. 6

    ड्राई फ्रूट्स को चमच से थोड़ा दवा दीजिए,इसको रूम टेंपरेचर पे ठंडा होने दीजिए,फिर इसको फ्रिज में १०मिनट के लिए जमने रख दीजिए।

  7. 7

    जमी हुई बर्फी को मनचाहे आकार में काट कर सर्व कीजिए ।इसको एयर टाइट कंटेनर में रख कर फ्रिज में रख दीजिए एक हफ्ता तक चल जाएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes