पंजाबी छोले भटूरे (punjabi chole bhature recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#tyohar छोले - भटूरे तो आपनें कई बार बनाया और खाया होगा। आज की ये रेसपी बिल्कुल अलग और स्वादिष्ट हैं, त्योहारों वाली स्पेशल। इसे हमनें एक नए रूप में, अंदाज में अपनी अलग टेस्ट दिया है; जो बाकेहि स्वादिष्ट हैं और आशा करती हूँ कि आप सभी को पसंद आए।

पंजाबी छोले भटूरे (punjabi chole bhature recipe in Hindi)

#tyohar छोले - भटूरे तो आपनें कई बार बनाया और खाया होगा। आज की ये रेसपी बिल्कुल अलग और स्वादिष्ट हैं, त्योहारों वाली स्पेशल। इसे हमनें एक नए रूप में, अंदाज में अपनी अलग टेस्ट दिया है; जो बाकेहि स्वादिष्ट हैं और आशा करती हूँ कि आप सभी को पसंद आए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2से 3घंटे
4सदस्य के लिए
  1. भटूरे के लिए
  2. 2 कटोरीमैदा
  3. 4 चम्मचरवा
  4. 1 कटोरीया आवस्यकता अनुसार दही
  5. 1 चम्मचनमक
  6. 1 चम्मचइनो
  7. आवस्यकता अनुसाररिफाइंड ऑयल
  8. 2 चम्मचचीनी
  9. 2छोले के लिए
  10. 800 ग्रामकाबुली चना
  11. 1 कटोरीरफली कटे हुए प्याज
  12. 10-12लहसुन की कली
  13. 1 कटोरीकटी हुई टमाटर
  14. 4 चम्मचअमुल क्रीम
  15. 4 चम्मच अमूल बटर
  16. 8-10पनीर के कटे हुए क़ुब
  17. 5-6 चम्मचबारीक कटी हुई धनिया
  18. 1 चम्मचपिसी हुई गरम मसाला
  19. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1 चम्मचतीखा लाल मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  22. 1 चम्मचगोल्की पाउडर
  23. स्वादानुसारनमक
  24. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  25. 1 चम्मचएम डी एच छोले मसाला
  26. 2 चुटकीहींग
  27. 1 चम्मचअदरक की पेस्ट
  28. 1 चम्मचसाबुत गरम मसाला
  29. 2तेज पत्र
  30. 2 चम्मचसोया सॉस

कुकिंग निर्देश

2से 3घंटे
  1. 1

    सबसे पहले मैदे में सारी सामग्री को मिला ले और मुलायम आटा तैयार कर लें।और दो से तीन चम्मच रिफाइंड ऑयल उपर से लगा ले

  2. 2

    अब इसे 2 घंटे के लिए गीले सुति कपड़े से ढक कर रख दे सेट होने के लिए।अब लोई बना कर बेल ले।

  3. 3

    तेज आच में, गर्म रिफाइंड में तल ले।

  4. 4

    सबसे पहले काबुली चना को 3घंटे के लिए पानी में फूलने डाले।

  5. 5

    फुल जाने के बाद हल्दी डाल कर 4 सीटी लगा ले।अब चित्र के अनुसार सभी सामग्री को एकत्र कर लें ।

  6. 6

    अब लो फ्लेम में कराही गरम करे और बटर डाल कर, पनीर को गोल्डन होने तक दोनो तरफ़ से छान लें। और निकाल कर उसी कराही में फिर से बटर डाल कर तेज पत्र के साथ साबुत गरम मसाला डाल कर, प्याज और लहसुन को भूने।

  7. 7

    अब टमाटर डाले, थोड़ा पक जाए तो, गैस बंद कर ठन्डे होने दे, फिर मिक्सी में पीस लें और मुलायम पेस्ट बना लें।

  8. 8

    अब सभी मसाला को भुनने के लिए आवस्यकता अनुसार बटर या सरसों का तेल डाले। अब सुखे मसाले को पानी मिला कर पेस्ट बना लें और लो फ्लेम में भुने। उसके बाद, तैयार की गई पेस्ट डाले और भुने।

  9. 9

    जब कराही तेल छोड़ने लगे तो उबले हुए काबुली चना डाले और नमक। अब कराही से निकाल कर कुकर में डाले और सोया सॉस मिलाले।

  10. 10

    अब आवस्यकता अनुसार पानी डाले और एक सीटी लगा ले और गर्म छोले के साथ, गर्म भटूरे सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes